Karnataka news: विधानसभा का टिकट दिलाने के नाम पर 4 करोड़ की ठगी, कथित हिंदू महिला कार्यकर्ता गिरफ्तार

Karnataka news: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट दिलाने के नाम पर एक महिला कार्यकर्ता द्वारा उद्योगपति से 4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।

Karnataka news: विधानसभा का टिकट दिलाने के नाम पर 4 करोड़ की ठगी, कथित हिंदू महिला कार्यकर्ता गिरफ्तार

Karnataka news: कर्नाटक से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक हिंदू महिला कार्यकर्ता के द्वारा भाजपा से टिकट दिलाने के नाम पर 4 करोड़ रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। कर्नाटक पुलिस ने कथित हिंदू महिला कार्यकर्ता चैत्रा कुंडपुरा को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार महिला हिंदू कार्यकर्ता है जिसने विधानसभा चुनाव में एक उद्योगपति को भाजपा का टिकट दिलाने का वादा कर उससे 4 करोड़ रुपये की ठगी कर डाली।

महिला हुई गिरफ्तार

घटना की शिकायत होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। जिसके बाद स्पेशल विंग सिटी सेंट्रल ब्रांच (सीसीबी) ने मंगलवार देर रात आरोपी चैत्रा कुंडपुरा को गिरफ्तार कर लिया है।  पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला नें दक्षिण कन्नड़ जिले के बैंदुर निर्वाचन क्षेत्र से गोविंद बाबू पुजारी को भाजपा का टिकट देने का वादा किया था और बताया था कि वह आरएसएस के नेताओं को बखूबी जानती हैं, जो उसे टिकट दिला सकते हैं।

बैठक के लिए जाता था बेंगलुरू 

गोविंद बाबू ने बताया की उसे बैठक के लिए बेंगलुरु बुलाया जाता था, और वहां जाकर ही वो उनसे मुलाकात करता था। साथ ही आरोपी महिला कुंडापुरा ने लोगों के एक समूह के साथ बैठकें भी आयोजित कीं, जिन्होंने उन्हें उच्च स्तर पर निर्णय लेने वालों के रूप में पेश किया। पीड़ित ने बताया कि आरोपी महिला ने उससे टिकट दिलाने के लिए 4 करोड़ रुपये लिए थे, हालाकिं जब बाबू टिकट पाने में सफल न हुआ तो उसने कुंडापुरा से अपने पैसे वापस करने को कहा जिसपर महिला ने उसे पैसे वापस देने से मना कर दिया।

नफरत भरे भाषण देने के मामले में भी है एफआईआर दर्ज

गोविंद बाबू ने पुलिस को दिए अपने लिखित शिकायत में, दावा किया था कि आरोपी कुंडापुरा ने उसके पैसे वापस करने से इनकार कर दिया और उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। सीसीबी पुलिस (CCB POLICE ) ने इस सिलसिले में चैत्रा कुंडापुरा को गिरफ्तार किया और जांच शुरू की। बता दे कि  कुंडापुरा दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं और हिंदुत्व अनुयायियों के बीच लोकप्रिय है। साथ ही उस पर नफरत भरे भाषण देने के मामले में भी एफआईआर दर्ज हैं। वहीं बता दें कि  पुलिस ने इस मामले में चैत्र कुंडपुरा के सभी सहयोगियों गगन कदुर, श्रीकांत नायक और प्रसाद को भी गिरफ्तार किया है। कुंडापुरा और श्रीकांत नायक से अलग-अलग जगहों पर पूछताछ की जा रही है।