Cold Wave in India: ठंड से अस्पताल पहुंचने वालों में 30% की बढ़ोत्तरी, सबसे ज्यादा हार्ट स्ट्रोक के मरीज

लखनऊ के अस्पतालों में हर रोज 200 के करीब ऐसे मरीज सामने आ रहे हैं जिन्हें अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई हैं।

Cold Wave in India: ठंड से अस्पताल पहुंचने वालों में 30% की बढ़ोत्तरी, सबसे ज्यादा हार्ट स्ट्रोक के मरीज

Cold Wave in India: उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते अस्पताल पहुंचने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। ठंडे दिन और बेहद सर्द रातों के बीच राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में अचानक से हार्ट स्ट्रोक और दिल संबंधी बीमारियों के मरीजों अस्पतालों में नजर आने लगे हैं।

हार्ट स्ट्रोक के मरीजों में इजाफा

जानकारी के अनुसार सिर्फ लखनऊ के अस्पतालों में हर रोज 200 के करीब ऐसे मरीज सामने आ रहे हैं जिन्हें अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई हैं। इसमें सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि इन लोगों में सबसे बड़ी संख्या में 40 साल से कम उम्र के लोग हैं। जिनकी ट्रॉपोनिन टी (Trop T) जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ रही हैं। लखनऊ के सिविल अस्पताल के कार्डियो एक्सपर्ट डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि ठंड में हार्ट स्ट्रोक के केस बढ़े हैं। सिविल अस्पताल में ही करीब 20 से 30% तक ऐसे मरीजों में इजाफा हुआ हैं। वहीं डॉ. राजेश ने बताया कि पहले ज्यादा उम्र के लोगों को ऐसी समस्याएं होती थी लेकिन अब खानपान और लाइफस्टाइल की वजह से कम उम्र के लोगों में भी ऐसे लक्षण सामने आने लगे हैं।

ठंड में बढ़ जाता है हार्ट स्ट्रोक का खतरा

डॉक्टरों ने बताया कि ठंड में हाथों और पैरों की नसों में सिकुड़न आ जाती हैं। जिसका सीधा असर हार्ट पर पड़ता है। जिससे हार्ट में ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित हो जाता है। हार्ट में ब्लॉकेज जैसी कोई समस्या होने पर हार्ट अटैक या स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता हैं। ऐसे मामलों में लापरवाही बरतना ठीक नही, यदि थोड़ी से भी समस्या आए तो तत्काल किसी अनुभवी डॉक्टर को दिखाना चाहिए। पुरुषों के अलावा महिलाओं में भी स्ट्रोक के मामलों में आई तेजी के सवाल पर डॉ. राजेश श्रीवास्तव कहते हैं कि लाइफ स्टाइल में आए बदलाव के कारण ऐसा कोई वर्ग नही हैं जो इन समस्याओं से अछूता हैं। पहले ऐसी परेशानी सिर्फ हार्ट के गंभीर मरीजों में ही देखने को मिलती थी। पर अब अचानक से ऐसे मरीज भी सामने आ रहे हैं जिन्हें पहले कोई हार्ट की परेशानी नही थी, पर अचानक से दिक्कत हुई। इनमें महिलाएं भी हैं।

ECG कराने वालों की संख्या में इजाफा

वहीं राजनारायण लोकबंधु अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजीव दीक्षित कहते हैं कि ठंड के दिनों में ऐसे मरीजों की संख्या में जरूर इजाफा हुआ हैं। सीने में दर्द की शिकायत लेकर आने वालों मरीजों को ECG कराया जा रहा हैं। फिलहाल अस्पताल में हार्ट स्पेशलिस्ट की तैनाती नही हैं पर ऐसे मरीजों का प्राथमिक इलाज करके उन्हें हायर सेंटर पर रेफर किया जाता हैं।