Swami Prasad Maurya News : स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी बेटी संघमित्रा को कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या और उनकी बेटी संघमित्रा को भगौड़ा घोषित कर दिया गया है। शुक्रवार को में लखनऊ की MP-MLA कोर्ट एसीजेएम तृतीय आलोक वर्मा की कोर्ट ने लखनऊ के गोल्फ सिटी निवासी पत्रकार दीपक कुमार स्वर्णकार और पूर्व भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्या से संबंधित प्रकरण में सुनवाई की
Swami Prasad Maurya News : उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Former minister Swami Prasad Maurya) और उनकी बेटी संघमित्रा (Sanghamitra Maurya) को भगौड़ा घोषित कर दिया गया है। शुक्रवार को में लखनऊ की MP-MLA कोर्ट एसीजेएम तृतीय आलोक वर्मा (ACJM Alok Verma) की कोर्ट ने लखनऊ के गोल्फ सिटी निवासी पत्रकार दीपक कुमार स्वर्णकार और पूर्व भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्या से संबंधित प्रकरण में मौर्या समेत अन्य तीन आरोपियों को तीन बार समन, दो बार जमानती वारंट और एक बार गैर जमानती वारंट जारी किया था।
दीपक कुमार स्वर्णकार और संघमित्रा मौर्य
संघमित्रा से शादी हुई है- दीपक
बतादें कि दीपक ने दावा किया था कि संघमित्रा से उनकी शादी हुई है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि संघमित्रा ने बिना पहली शादी से तलाक दिए, दूसरी शादी कर ली। दीपक ने अपने साथ धोखाधड़ी कर संघमित्रा से शादी करवाने समेत उस पर जानलेवा हमले और 2019 लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग को विवाह संबंधी गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है। दीपक स्वर्णकार ने स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य समेत 5 लोगों के खिलाफ कोर्ट में अर्जी लगाई थी।
हाईकोर्ट ने लगाई थी फटकार
स्वामी प्रसाद मौर्य इस मामले में MP-MLA कोर्ट के खिलाफ हाईकोर्ट (Lucknow High Court) भी गए थे। जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट न्यायाधीश जसप्रीत सिंह (Justice Jaspreet singh) की अदालत ने मौर्या को कड़ी फटकार लगाई थी। कोर्ट ने कहा था- आपके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। आपको वापस MP-MLA कोर्ट ही जाना होगा। इसके बाद स्वामी प्रसाद और अन्य परिवादी सुप्रीम कोर्ट गए। जहां उनके मामले को गंभीरता से ही नहीं लिया गया।