Ram Mandir News: राम मंदिर के निर्माण पर मुख्य पुजारी का खुलासा, कहा- पहली ही बारिश में चूने लगी मंदिर की छत

अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने राम मंदिर के निर्माण कार्य को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने पहली ही बारिश में मंदिर की छत चूने का दावा किया है।

Ram Mandir News: राम मंदिर के निर्माण पर मुख्य पुजारी का खुलासा, कहा- पहली ही बारिश में चूने लगी मंदिर की छत

Ram Mandir News: अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास (Acharya Satyendra Das) ने राम मंदिर के निर्माण कार्य को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने पहली ही बारिश में मंदिर की छत चूने का दावा किया है। 

आचार्य सत्येंद्र दास ने मंदिर के निर्माण कार्य पर उठाए सवाल

राम मंदिर (Ram Mandir) के निर्माण कार्य को लेकर राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास (Acharya Satyendra Das, chief priest of Ram temple) ने कहा कि जुलाई 2025 तक निर्माण कार्य पूरा होना असंभव है, लेकिन यदि ऐसा कहा जा रहा है तो मैं मान लेता हूं। इसके साथ ही उन्होंने राम मंदिर में हुए निर्माण पर सवाल उठाते हुए कहा कि जहां पर रामलला विराजमान है, वहां पर पहली ही बारिश में पानी चूने लगा है, जिसकी जांच होनी चाहिए।

एक वर्ष में मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होना असंभव- आचार्य सत्येंद्र दास 

आचार्य सत्येंद्र दास (Acharya Satyendra Das) ने राम मंदिर के निर्माण कार्य (Ram temple construction work) पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि ये 2024 है और एक साल बाद 2025 है, एक ही वर्ष में मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होना असंभव है। उन्होंने आगे कहा कि, जहां रामलला विराजमान हैं, वहां पहली ही बारिश में पानी चूने लगा है, साथ ही बाकी जगहों पर भी पानी चूने लगा है। उन्होंने इसकी जांच की मांग की है। 

ये समस्या बहुत बड़ी है- आचार्य सत्येंद्र दास

आचार्य सत्येंद्र दास ने आगे कहा कि राम मंदिर में पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं है, और पहली बारिश से ही ऊपर से पानी चूने लगा है। उन्होंने कहा कि ये समस्या बहुत बड़ी है, सबसे पहले इस समस्या का समाधान होना चाहिए। मंदिर निर्माण कार्य को लेकर उन्होंने कहा कि कहा जा रहा है कि मंदिर का पूरा निर्माण कार्य 2025 में पूरा हो जाएगा। ये अच्छी बात है, लेकिन ऐसा अंसभव है, क्योंकि अभी बहुत काम बाकी है। 

22 जनवरी 2024 को हुई राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा

बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम हुआ था। अभी ठीक से 6 महीने भी भी पूरे नहीं हुए है। इस दौरान राम मंदिर के मुख्य पुजारी का कहना है कि पहली ही बारिश में मंदिर की छत से पानी चूने लगा है। जिसको लेकर उन्होंने जांच की मांग की है।