Districts monthly review meeting of CM YOGI: सीएम योगी ने की जिलों की मासिक समीक्षा, गोरखपुर बाटम थ्री में

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास और राजस्व को लेकर सभी जिलों कि मासिक समीक्षा की है नवम्बर महीने की इस समीक्षा में सभी जिलों की रैंकिंग ज़ारी की गई है

Districts monthly review meeting of CM YOGI: सीएम योगी ने की जिलों की मासिक समीक्षा, गोरखपुर बाटम थ्री में

Districts monthly review meeting of CM YOGI: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास और राजस्व को लेकर सभी जिलों कि मासिक समीक्षा की है| नवम्बर महीने की इस समीक्षा में सभी जिलों की रैंकिंग ज़ारी की गई है, शासन के तरफ से विकास कार्यों को लेकर दिए गए निर्देशों का पालन और राजस्व के मामलों के निस्तारण में मुज़फ्फरनगर, अम्बेडकर नगर और एटा जिले पहले तीन पायदान पर हैं, इन जिलों में मासिक समीक्षा में विकास कार्यों और राजस्व के मामलों में बेहतरीन कार्य के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुज़फ्फरनगर के डीएम अरविन्द मलप्पा, अम्बेडकर नगर के डीएम अविनाश सिंह और एटा के जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के काम की तारीफ़ करते हुए टॉप थ्री जिलों की प्रगति पर ख़ुशी जाहिर की लेकिन नीचे की पायदान के दस जिलों के अधिकारीयों को लेकर नाराजगी जाहिर की है|

समीक्षा के बाद जमीनी विवाद के निस्तारण में खराब परफॉर्मेंस करने वाले बाटम के जिलों के डीएम से सुधर के लिए कहा गया है| गौरतलब है कि देवरिया जिले में ज़मीन के विवाद की घटना के बाद से शासन स्तर पर हर 15 दिन में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक शुरू की गई है जिसकी मानिटरिंग स्वयं मुख्यमंत्री कर रहे हैं| बीते 31 अक्टूबर 2023 को हुई समीक्षा के बाद जमीनी विवाद के निस्तारण में खराब परफॉर्मेंस करने वाले जिलों के डीएम से स्पष्टीकरण माँगा गया था| इस बार बाटम थ्री के जिलों में मुख्यमंत्री का गृह जनपद गोरखपुर भी है, इसके बाद रायबरेली और सबसे नीचे मिर्जापुर जिला है जहाँ विकास और राजस्व के मामले में नवम्बर महीने में काम सुस्त रहा है|