Deoria Case: BRD मेडिकल कॉलेज पहुंचे सीएम योगी, देवरिया हत्याकांड में घायल बच्चे का जाना हाल
Deoria Case: मुख्यमंत्री ने उपचार में लगे डॉक्टरों से बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इस दौरान सीएम योगी ने बच्चे के बेहतर उपचार के लिए अस्पताल के अधिकारियों को निर्देश दिए।
Deoria Case: उत्तर प्रदेश में देवरिया के रुद्रपुर में सोमवार को हुए हत्याकांड में घायल बच्चे को देखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) अस्पताल पहुंचे। मुख्यमंत्री ने उपचार में लगे डॉक्टरों से बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इस दौरान सीएम योगी ने बच्चे के बेहतर उपचार के लिए अस्पताल के अधिकारियों को निर्देश दिए।
जानकारी के मुताबिक, देवरिया हत्याकांड में घायल हुए आठ साल के अनमोल का इलाज बीआरडी मेडिकल में चल रहा है। वह आइसीयू में भर्ती है। अधिकारियों के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार 3 अक्टूबर को बीआरडी मेडिकल कॉलेज (BRD Medical College) पहुंचे थे, जहां उन्होंने संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान का शुभारंभ किया। सीएम योगी ने देवरिया में हुई घटना में घायल बच्चे का हाल पूछा, इसके अलावा सीएम योगी ने वहीं भर्ती डेंगू, मलेरिया से पीड़ित मरीजों का हाल चाल भी लिया।
बता दें कि, देवरिया जिले में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव (Fatehpur village) में सोमवार को जमीन के विवाद में एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। इससे गुस्साए पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर पति, पत्नी और उसके तीन बच्चों को गोली मारकर और धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी, जबकि एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है। गौरतलब है कि घटना के वक्त सीएम योगी गोरखपुर में मौजूद थे, उन्होंने अधिकारियों को मामले की जांच के लिए कड़े निर्देश दिये और पल-पल की खबर देने को कहा।
देवरिया में रुद्रपुर कोतवाली (Rudrapur Kotwali) के फतेहपुर के लेहड़ा टोला में हुई छह लोगों की हत्या की जांच के लिए सोमवार को प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे। जहां से वह लेहड़ा टोला के लिए रवाना हो गए। घटनास्थल पर उन्होंने निरीक्षण किया। उन्होंने घटना में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया और विवाद के भी जांच का निर्देश दिया।