Bhanvi Kumari Singh : राजा भैया की पत्नी भानवी के खिलाफ फ्रॉड करने के मामले में FIR दर्ज

यूपी की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ​ की पत्नी भानवी सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

Bhanvi Kumari Singh  : राजा भैया की पत्नी भानवी के खिलाफ फ्रॉड करने के मामले में FIR दर्ज

Bhanvi Kumari Singh : यूपी की कुंडा विधानसभा सीट (Kunda Assembly Seat) से विधायक रघुराज प्रताप सिंह (Raghuraj Pratap Singh) उर्फ राजा भैया ​(MLA Raja Bhaiya) की पत्नी भानवी सिंह (Raja Bhaiya wife) के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। भानवी सिंह पर "दा प्रॉपर्टीज" कंपनी के पूर्व निदेशक आशुतोष सिंह का आरोप है कि उन्हें साजिश और दबाव बनाकर कंपनी के निदेशक पद से हटाया गया है। बता दें कि, हजरतगंज पुलिस ने भानवी सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी, साजिश, डराने-धमकाने समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। खबरों की माने तो अब भानवी सिंह ने अपनी जगह अपनी बेटी को निदेशक बना दिया है।

फर्जी हस्ताक्षर करके इस्तीफा मंजूर किया

कंपनी के निदेशक आशुतोष सिंह ने आरोप लगाया है कि भानवी सिंह ने उनके फर्जी हस्ताक्षर किए और उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया। बता दें कि, अभी वो चुप नहीं बैठी है, अब वो धमकी दे रही हैं। जानकारी के मुताबिक, उनपर शेयर सरेंडर को लेकर धमकी देने का आरोप है। इतना ही नहीं उन्होंने कानपुर के रजिस्ट्रार ऑफिस में भी शिकायत की है।

राजनिति में भी उतरने के दिए थे संकेत 

भानवी ने हालही में राजनिति में आने के संकेत दिए थे। बता दें कि,  उन्होनें X पर अपने पोस्ट में लिखा, 'कभी-कभी सोचती हूं, जब रियासत, राजघरानों से संबंधित महिलाओं को अपने सम्मान, गरिमा की रक्षा के लिए इतना संघर्ष करना पड़ता है। सरकार से याचना करनी पड़ती है और एक IO (इन्वेस्टिगेशन अफसर) किसी की शह पर धमकी भरी भाषा में बात कर सकता है, तो आम महिलाओं के साथ क्या होता होगा? अपनी व्यक्तिगत लड़ाई मैं जरूर लड़ूंगी, लेकिन महिला हितों के लिए बड़ी लड़ाई का भी संकल्प लेकर जल्द मैदान में उतरूंगी। उचित समय का इंतजार कीजिए।' बता दे कि, राजा भैया और भानवी दोनों अलग रहते है। दोनो में तलाक को लेकर कोर्ट में केस दर्ज है। और इन दोनों के चार बच्चे भी है।