Workers rescued from Silkyara Tunnel: सिल्कयारा टनल से बचाए गए छह श्रमिकों का यूपी में होगा भव्य स्वागत
उत्तरकाशी में सिल्कयारा टनल से बचाए गए यूपी के छह श्रमिकों का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए श्रावस्ती जिले के मोतीपुर कला गांव के लोग तैयारी कर रहे हैं।
Workers rescued from Silkyara Tunnel: उत्तरकाशी में सिल्कयारा टनल से बचाए गए यूपी के छह श्रमिकों का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए श्रावस्ती जिले के मोतीपुर कला गांव के लोग तैयारी कर रहे हैं। मंगलवार रात बचाए गए 41 मजदूरों में से आठ उत्तर प्रदेश के हैं, जिनमें से छह श्रावस्ती के हैं।
श्रमिकों के स्वागत के लिए गर्मजोशी से इंतजाम किए गए हैं
बचाए गए (Silkyara Tunnel in Uttarkashi) श्रमिक राम सुंदर की पत्नी शीला ने कहा, “हमने गर्मजोशी से स्वागत के लिए सभी इंतजाम किए हैं। हमने राम सुंदर और गांव के अन्य सभी बचाए गए लोगों के लिए मिठाइयां और अन्य सामान की व्यवस्था की है।'' राम सुंदर की मां धनपति ने कहा कि जब बचाए गए लोग यहां पहुंचेंगे तो गांव में एक पार्टी आयोजित की जाएगी। मंगलवार की रात जब ग्रामीणों ने अपने प्रियजनों के सुरक्षित बचाव के बारे में सुना तो उन्होंने पटाखे फोड़े और दीये जलाए।
ये भी पढ़ें- Uttarkashi Tunnel Accident: 41 मजदूरों को ऋषिकेश एम्स में किया गया भर्ती, चिनूक हेलीकॉप्टर से हुए एयरलिफ्ट
बुधवार दोपहर सभी मजदूरों को भारतीय सेना (Indian Army) के चिनूक हेलीकॉप्टर से उत्तरकाशी से ऋषिकेश पहुंचाया गया। बचाए गए मजदूर सत्यदेव के भाई महेश ने फोन पर बताया कि उनके भाई समेत बचाए गए सभी मजदूर स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा, "अब हम जल्द से जल्द घर पहुंचना चाहते हैं।"
श्रमिकों और उनके तीमारदारों को ऋषिकेश से आज लखनऊ ले जाया जाएगा
बचाव और राहत कार्य के लिए उत्तर प्रदेश के नोडल अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि राज्य के बचाए गए सभी आठ लोगों को बुधवार दोपहर उत्तरकाशी के चिन्यासौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से छुट्टी दे दी गई और उन्हें हवाई मार्ग से ऋषिकेश ले जाया गया। उनकी आगे की जांच अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)-ऋषिकेश में की जाएगी। इसके बाद गुरुवार को श्रमिकों और उनके तीमारदारों को ऋषिकेश से लखनऊ ले जाया जाएगा। बाद में, उन्हें संबंधित उपविभागीय मजिस्ट्रेटों द्वारा उनके गांवों में ले जाया जाएगा।