CBI Recruitment 2024: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने निकाली सफाई कर्मचारी और सब-स्टाफ भर्ती की वैकेंसी, ये है आवेदन की तारीख

सेंट्र्ल बैंक ऑफ इंडिया ने  कई राज्यों में स्थित ब्रांचों में सफाई कर्मचारी -कम-सब स्टाफ और सब स्टाफ के पदों पर वैकेंसी निकाली है।

CBI Recruitment 2024: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने निकाली सफाई कर्मचारी और सब-स्टाफ भर्ती की वैकेंसी, ये है आवेदन की तारीख

CBI Recruitment 2024: जो युवा बैकिंग सेक्टर में नौकरी पाना चाहते हैं, लेकिन योग्यता सिर्फ आठवीं पास तक है तो ऐसे में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आपको दे रहा है सुनहरा अवसर। राष्ट्रीय बैंकों में से एक सेंट्र्ल बैंक ऑफ इंडिया ( Central Bank of India) ने  कई राज्यों में स्थित ब्रांचों में सफाई कर्मचारी -कम-सब स्टाफ और सब स्टाफ के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन राज्यों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, ओडिशा, महाराष्ट्र, झारखण्ड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ शामिल हैं। 

सेंट्रल बैंक ने इन पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है। बैंक की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 484 पदों पर भर्ती निर्धारित की गई है। यह भर्ती नियमित आधार पर की जाएगी। हालांकि, हांलाकि शरुआत के 6 महीने अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। 
 आवेदन शुरू

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

जो अभ्यर्थी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सफाई कर्मचारी और सब-स्टाफ पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट, centralbankofindia.co.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 

सेंट्रल बैंक भर्ती 2024 अधिसूचना PDF डाउनलोड लिंक

सेंट्रल बैंक भर्ती 2024 आवेदन लिंक

आवेदन करने की तारीख

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सफाई कर्मचारी और सब-स्टाफ के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया बुधवार, 20 दिसंबर 2023 से शुरू हो चुकी है। अप्लिकेशन फॉर्म सबमिट करने की आखिरी तारीख 9 जनवरी निर्धारित की गई है।  जो उम्मीदवार 9 जनवरी के बाद फॉर्म जमा करेंगे तो वो मान्य नहीं होगा।

आवेदन शुल्क 850 रुपये है, जिसका भुगतान आवेदन के समय ही करना होगा। हालांकि, एससी, एसटी, दिव्यांग और भूतपूर्व कर्मचारी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 175 रुपये ही निर्धारित किया गया है। 

कौन कर सकता है आवेदन?

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सफाई कर्मचारी कम सब स्टाफ और सब स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं की परीक्षा पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की उम्र18 वर्ष से कम और 26 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।