Result of B.Ed Entrance Exam 2024: बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 का रिजल्ट हुआ आउट, मनोज कुमार ने किया टॉप

झांसी की बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने मंगलवार को बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आउट कर दिया। बीएड में अलीगढ़ के आर्ट स्ट्रीम के स्टूडेंट मनोज कुमार ने टॉप किया है।

Result of B.Ed Entrance Exam 2024: बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 का रिजल्ट हुआ आउट,  मनोज कुमार ने किया टॉप

Result of B.Ed Entrance Exam 2024: झांसी की बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी (Bundelkhand University) ने मंगलवार को बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आउट कर दिया। बीएड में अलीगढ़ के आर्ट स्ट्रीम के स्टूडेंट मनोज कुमार ने टॉप किया है। रिजल्ट में उनके 400 में 344.67 अंक आए हैं। वही दूसरे नंबर पर प्रयागराज के शिव मंगल ने बाजी मारी और तीसरे स्थान पर वाराणसी के नजीर अहमद रहे। बता दें कि साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट के 400 में से 339.33 अंक आए हैं और आर्ट स्ट्रीम के स्टूडेंटस के 400 में से 338.66 अंक आए हैं।

दोपहर 3 बजे आउट हुआ रिजल्ट

मंगलवार दोपहर 3 बजे बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के कुलपति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजल्ट ओपन किया। कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया- 9 जून को यूपी के 51 जिलों में बनाए गए 470 सेंटरों पर परीक्षा हुई थी। इसमें पंजीकृत 2.23 लाख में से 1.93 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

1.93 लाख की जारी हुई रैंक

कुलपति ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा में 1,93,062 अभ्यर्थियों की रैंक जारी की गई है। इसमें आर्ट स्ट्रीम के 1,18,499, विज्ञान वर्ग के 62,774, वाणिज्य वर्ग के 10,332 और कृषि वर्ग के 1457 अभ्यर्थी शामिल हैं। इसमें 89103 पुरुष अभ्यर्थियों और 103958 महिला अभ्यर्थियों को रैंक जारी की गई है। सफल अभ्यर्थियों में 54 प्रतिशत महिलाएं और 46 प्रतिशत पुरुष हैं।

एग्जाम के 16 दिन बाद आया परिणाम

 इस बार बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में 9 जून को एग्जाम हुआ था जिसके बाद 30 जून तक रिजल्ट जारी होना था लेकिन इस बार बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने तेजी दिखाते हुए महज 16 दिनों में रिजल्ट जारी कर दिया।