UPSC Recruitment 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने 121 पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें कब से कर सकते हैं आवेदन

संघ लोक सेवा आयोग ने अलग-अलग केंद्रीय मंत्रालयों के अधीन संघठनों में कुल 121 पदों पर भर्ती करने के लिए विज्ञापन जारी किया है। 

UPSC Recruitment 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने 121 पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें कब से कर सकते हैं आवेदन

UPSC Recruitment 2024: सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अगर आप केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में नौकरी करना चाहते हैं तो संघ लोक सेवा आयोग आपको ये सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है। संघ लोक सेवा आयोग ने अलग-अलग केंद्रीय मंत्रालयों के अधीन संघठनों में कुल 121 पदों पर भर्ती करने के लिए विज्ञापन जारी किया है। 

आयोग की ओर से दिनांक 13 से 19 जनवरी 2024, के रोजगार समाचार पत्र (employment newspaper) में विज्ञापन जारी किया है जिसके मुताबिक स्पेशलिस्ट ग्रेड 3, असिस्टेंट इंडस्ट्रियल एडवाइजर, साइंटिस्ट बी और असिस्टेंट जूलॉजिस्ट के कुल 121 पदों पर भर्ती की जा रही है। 

आवेदन प्रक्रिया 13 जनवरी, 2024 से शुरु

यूपीएससी की कुल 121 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शनिवार, 13 जनवरी यानि आज से आरंभ हो गई है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 फरवरी, 2024 निर्धारित की गई है। इन भर्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों को यूपीएससी ऑफिशियल वेबसाइट  upsconline.nic.in पर विजिट करना होगा।  फिर उम्मीदवारों को पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा। आवेदन के समय उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।

रिक्त पदों का विवरण

  • स्पेशलिस्ट ग्रेड 3 ऑब्सटेट्रिक्स एण्ड गायनेकोलॉजी - 37 पद
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड 3 जनरल मेडिसीन - 37 पद
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड 3 डर्मेटोलॉजी - 37 पद
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड 3 कार्डियोलॉजी - 8 पद
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड 3 ईएनटी- 11 पद
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड 3 प्लास्टिक एण्ड रीकॉन्स्ट्रक्टिव सर्जरी- 10 पद
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड 3 पीडियाट्रिक सर्जरी- 3 पद
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड 3 असिस्टेंट प्रोफेसर (स्पोर्ट्स मेडिसीन) - 3 पद
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड 3 असिस्टेंट प्रोफेसर ईएनटी- 8 पद
  • असिस्टेंट जूलॉजिस्ट - 7 पद
  • साइंटिस्ट बी (फिजिकल रबर, प्लास्टिक एण्ड टेक्सटाइल) - 1 पद
  • असिस्टेंट इंडस्ट्रियल एडवाइजर - 1 पद