UP Workers in Israel: UP 10000 श्रमिकों को भेजेगा इजराइल, 138000 रुपए महीना होगी सैलरी

इजराइल में हमास के हमले से हुए नुकसान को ठीक करने के लिए यूपी सरकार सामने आई है। यूपी सरकार अपने यहां से 10000 निर्माण श्रमिकों को इजराइल भेजेगी।

UP Workers in Israel: UP 10000 श्रमिकों को भेजेगा इजराइल, 138000 रुपए महीना होगी सैलरी

UP Workers in Israel: उत्तर प्रदेश के निर्माण श्रमिक अब इजराइल में काम करेंगे। दरअसल इजराइल में हमास के हमले से हुए नुकसान को ठीक करने के लिए यूपी सरकार सामने आई है। अब यूपी सरकार अपने यहां से 10000 निर्माण श्रमिकों को इजराइल भेजेगी। 

पास करना होगा टेस्ट

बता दें कि इजराइल जाने से पहले निर्माण श्रमिकों को एक टेस्ट पास करना होगा। जिसमें सफल होने के बाद ही श्रमिक इजराइल जाने के लिए चुने जाएंगे। दरअसल हमास के हमले से हुए नुकसान की मरम्मत के लिए इजराइल को तकरीबन 1 लाख श्रमिकों की जरूरत है। जिन्हें इजराइल सरकार 1,38000 रुपए प्रति महीने मेहनताना भी देगी।

10 दिनों में भेजा जाएगा

उत्तर प्रदेश श्रम और सेवायोजन विभाग (Uttar Pradesh Labor and Employment Department) ने इसके लिए पहल भी शुरू कर दी है जिसके चलते सभी जिलों से इच्छुक निर्माण श्रमिकों का ब्यौरा मांगा गया है। जिसके बाद सभी श्रमिकों को 10 दिन के अंदर इजराइल के लिए रवाना किया जाएगा।

क्यों भारत से जा रहे श्रमिक 

दरअसल हमास के हमले के बाद इजराइल ने सभी फिलीस्तीनी श्रमिकों के परमिट निरस्त कर दिए थे। जिसके बाद इजराइल में कामगारों का खासा संकट पैदा हो गया था। इसके बाद इजराइल ने भारत से मदद मांगी थी। जिसके लिए भारत ने हामी भरते हुए अपने श्रमिकों को इजराइल भेजने की बात कही।

ये होनी चाहिए स्किल

जाने के इच्छुक लोगों के पास हाईस्कूल तक की शिक्षा होनी चाहिए साथ ही उनकी उम्र 25 से 45 साल के बीच होनी चाहिए। बता दें कि इन श्रमिकों को नेशनल स्किल डेवलेपमेंट काउंसिल के जरिए भेजा जा रहा है।