Tattoo disadvantages: इस रंग का टैटू दे सकता है HIV? इंक में होते हैं ये खतरनाक कैमिकल
आप भी टैटू बनवाते ही होंगे वैसे तो आप अपनी इच्छा और बजट के मुताबिक कोई भी टैटू बनवा सकते हैं। लेकिन अगर आप सस्ते के चक्कर में किसी चौक-चौराहे या मेले में टैटू बनवाने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि ऐसे टैटू बनवाना आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है।
Tattoo disadvantages: आजकल टैटू का क्रेज अपने चरम पर है। स्टाइलिश और कूल दिखने के लिए शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर टैटू बनवाना युवाओं के लिए आजकल फैशन बन गया है।
कोई किसी तरह का साइन बनवा ले रहा है, कोई किसी चाहने वाले का नाम लिखवा रहा है तो कोई कुछ और। ऐसा नहीं है कि हमारे देश में टैटू की दीवानगी कोई नई है। इसका इतिहास सैकड़ों साल पुराना है। पहले टैटू बनवाने को गुदना या गोदना कहा जाता था। भारत में प्राचीन काल से ही भारतीय परंपरा में टैटू अलग-अलग जनजातियों की निशानी हुआ करती थी। और इसे बड़े गर्व से लोग बनवाते थे। आप भी टैटू बनवाते ही होंगे वैसे तो आप अपनी इच्छा और बजट के मुताबिक कोई भी टैटू बनवा सकते हैं। लेकिन अगर आप सस्ते के चक्कर में किसी चौक-चौराहे या मेले में टैटू बनवाने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि ऐसे टैटू बनवाना आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। हम ऐसा इसलिए कह रहे क्योंकि कुछ ही दिन पहले की खबर है कि उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के 10 जिलों में 40 लोगों को HIV हो गया वो भी टैटू बनवाने के चलते। जिनमें से 26 लोग तो ऐसे थे जिन्होंने सड़क किनारे से टैटू बनवाया था।
इसीलिए आज हम जानेंगे कि अगर आप टैटू बनवा भी रहे हैं तो किस तरह की सावधानियां बरतनी है और किन लोगों को टैटू नहीं बनवाना चाहिए-
टैटू की इंक में कई ऐसे खतरनाक केमिकल्स होते हैं, जो इन्फेक्शन का कारण बन सकते हैं। ये हर किसी की स्किन को सूट नहीं करते। ज्यादातर टैटू में क्रोनियम, मैंगनीज, कार्सिनोजेनिक केमिकल पाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक हैं। इसके अलावा इसमें मौजूद एल्यूमिनियम और कोबाल्ट जैसे हानिकारक केमिकल स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। कई बार क्या होता है टैटू बना रहे लोग पुरानी इंक का इस्तेमाल करते हैं। पुरानी रखी हुई इंक में बैक्टीरिया पनप सकते हैं। इससे इन्फेक्शन फैलने का खतरा रहता है।
टैटू बनवाते समय बरतें सावधानी
एक बात ये भी है कि टैटू को लेकर लोगों में एक अलग ही तरह की दीवानगी देखने को मिलती है। कुछ लोगों इसे एक स्टेटस सिंबल के तौर पर भी देखते हैं। लेकिन अगर टैटू बनवाते समय जरा भी लापरवाही बरती गई तो कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए किन बातों का ध्यान रखना है ये भी जान लीजिए-
सबसे पहली चीज़ किसी भी अनप्रोफेशनल जगह से टैटू न बनवाएं
ऐसे टैटू स्टूडियो में जाएं जिनके पास लाइसेंस हो
और अपने सामने ही नया नीडल पैकेट खुलवाएं
पुरानी नीडल का इस्तेमाल न हो इस बात का ध्यान रखें
टैटू बनवाने के लिए ब्रांडेड नीडल का ही इस्तेमाल हो ये भी देखें
किन लोगों को टैटू नहीं बनवाना चाहिए
सबसे पहले तो अगर आप डायबिटीज या किसी तरह की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, जिसमें हर रोज दवा खाते हैं तो आपको टैटू नहीं बनवाना चाहिए।
18 साल से कम उम्र होने पर या गर्भवती महिलाओं को टैटू नहीं बनवाना चाहिए।
इसके अलावा जिन लोगों की बॉडी एलर्जिक है, उन्हें टैटू बनवाने से बचना चाहिए।
जिन लोगों को डर्मेटाइटिस, एक्जिमा, सोरायसिस जैसी स्किन से जुड़ी बीमारी है, उन्हें भी टैटू नहीं बनवाना चाहिए।
और अगर आपकी इम्यूनिटी कमजोर है तो भी आपको टैटू नहीं बनवाना चाहिए।
अगर आपका किसी तरह का फील्ड वर्क करते हैं या धूप में भाग दौड़ करते हैं तो आपको टैटू बनवाने की कोई जरूरत नहीं है।
आखिर में जान लेते हैं कि टैटू बनवाने के बाद करें क्या
जहां टैटू बनवाया है, उस स्किन को साफ रखें गंदा न होने दें।
नहाते समय टैटू वाली स्किन को पानी से बचाएं।
जहां टैटू बनवाया है उस जगह को कभी रगड़े नहीं।
टैटू वाली जगह पर धूल-मिट्टी न जाए, इसका खास ध्यान रखें।
स्किन पर टैटू बनवाने के बाद दिन में कई बार हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं, ऐसा करने से स्किन में रैशेस और खुजली नहीं होगी।