Ayushman Card Yojana: क्या है नई आयुष्मान कार्ड योजना, कौन है इसके लिए एलिजिबल और क्या हैं इसके फायदे?
Ayushman Card Yojana: जरूरतमंद लोगों के लिए या जो लोग गरीब तबके से आते हैं सरकार उनके लिए कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं। जिसमे से एक है अयुष्मान कार्ड योजना।
Ayushman Card Yojana: भारत सरकार जरुरतमंद लोगों को ध्यान मे रखकर समय-समय पर लाभकारी योजनाएं चलाती रहती है। इन्ही मे से एक केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही 'आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य-मुख्यमंत्री योजना।' हालांकि, अभी तक इस योजना से भारत में सभी राज्य सरकारों को नहीं जोड़ा जा सका है। कुछ राज्य सरकारें जैसे तेलंगाना (Telangana), दिल्ली (Delhi), केरल (Kerela), उड़ीसा (Odisha) और पंजाब (Punjab) का इस योजना को लेकर केंद्र सरकार से गतिरोध के कारण इस योजना को प्रदेश मे लागू नहीं करना चाहतीं। इसी के चलते ये पांच राज्य इस योजना से अभी बाहर हैं।
कौन कर सकता है आवेदन
- यदि आप आदिवासी हैं, असहाय हैं किसी पर आश्रित नहीं है तो, अनुसूचित जाति (Schedule Caste) या जनजाति (Tribe) से आते हैं तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- दिहाड़ी पर मजदूरी करने वाले लोग, जो बाहर से आकर मजदूरी करते हैं वे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आप अगर भूमिहीन व्यक्ति हैं या आपके परिवार में कोई दिव्यांग सदस्य है आदि तो ऐसे में आप इस योजना के लिए योग्य हैं और आवेदन कर सकते हैं।
क्या हैं आवेदन के तरीके
• यदि आप आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) के अंतर्गत इस योजना के लिए योग्य हैं, तो आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) आप अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र से जाकर बनवा सकते हैं।
• जनसेवा केंद्र मे जाकर संबंधित अधिकारी से मिलकर फॉर्मेलिटी को पूरा करने के बाद अपने दस्तावेज जमा करें।
• दस्तावेज जमा कराने के बादइन्हें वेरीफाई किया जाएगा, और पात्रता चेक की जाएगी।
• दस्तावेज में अगर सब कुछ सही रहा तो आपके आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) के लिए आवेदन कर दिया जाएगा।
• इसी के कुछ दिनों बाद आपका आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनकर आ जाएगा जो पूरे एक साल तक मान्य होगा।
राशन कार्ड से भी बनवा सकते हैं
जिनके पास राशन कार्ड हैं उनकी नई सूची तैयार की जा चुकि है। लगभग 93 हजार 177 राशन कार्ड हैं, जिनके छह लाख 25 हजार 866 लोगों का कार्ड बनाया जाना है। जनसेवा केंद्र कॉमन सर्विस सेंटर (Comman Service Centre) और पंचायत घर और स्वयं से कार्ड बनाए जा रहे हैं। 21 सितंबर से निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष डेढ़ लाख लोगों को कार्ड बनाया जा चुका है, जबकि योजना की शुरुआत एक अप्रैल 2018 से अब तक कुल सात लाख 70 हजार लाभार्थियों को आयुष्मान (Ayushman) से जोड़ा गया है। हर रोज लगभग 8 से 10 हजार कार्ड बनाए जा रहे हैं।
क्या हैं इसके फायदे
इस योजना के अंतर्गत आपको पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। ऐसे में अगर आप चाहें, तो आप भी इस योजना से जुड़कर इसके अंतर्गत मिलने वाले लाभ ले सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में। इस योजना के अंतर्गत आपको पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। ऐसे में अगर आप चाहें, तो आप भी इस योजना से जुड़कर इसके अंतर्गत मिलने वाले लाभ ले सकते हैं। इस योजना के तहत लाभार्थी के नाम पर एक आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) जारी किया जाता है। जिसके जरिए लाभार्थी योजना के तहत सूचीबद्ध सरकारी और कुछ प्राइवेट अस्पतालों मे अपना इलाज मुफ्त में करा सकते हैं।