Whatsapp Tips And Tricks: भूलकर भी वॉट्सऐप पर न करें ये गलती हो जायेगा अकाउंट ब्लॉक

वॉट्सऐप दुनिया में इस्तेमाल किए जाने वाले सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप में से एक है। आज की डेट में शायद ही ऐसा कोई होगा जो वॉट्सऐप यूज़ न करता हो।लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी कुछ गलतियों की वजह से आपका वॉट्सऐप अकाउंट बंद भी हो सकता है। 

Whatsapp Tips And Tricks: भूलकर भी वॉट्सऐप पर न करें ये गलती हो जायेगा अकाउंट ब्लॉक

Whatsapp Tips And Tricks: वॉट्सऐप दुनिया में इस्तेमाल किए जाने वाले सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप (Most Popular Messaging App) में से एक है। आज की डेट में शायद ही ऐसा कोई होगा जो वॉट्सऐप यूज़ न करता हो। जाहिर है ये बिलकुल बिल्कुल फ्री ऐप है। इसमें मैसेजिंग, वीडियो कॉल्स के साथ फोटो या वीडियो भी आसानी से शेयर कर सकते हैं। और तो और दुनिया में सबसे ज्यादा वॉट्सऐप यूजर भारत में हैं। स्टेटिस्टा की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 2024 तक 535.8 मिलियन यानी तकरीबन 55 करोड़ वॉट्सऐप यूजर हैं। यह संख्या हर साल 16% की दर से बढ़ भी रही है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी कुछ गलतियों की वजह से आपका वॉट्सऐप अकाउंट बंद भी हो सकता है। 

हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का वॉट्सऐप अकाउंट बंद (Sonu Sood's WhatsApp account closed) कर दिया गया। इसके बाद सोनू सूद ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर वॉट्सऐप को टैग करते हुए पोस्ट शेयर की। फिर कहीं 61 घंटे बाद जाकर उनका वॉट्सऐप अकाउंट दोबारा से चालू कर दिया गया। ऐसा क्यों हुआ ये जानना आज जरूरी है। इसीलिए आज मतलब की खबर में हम जानेंगे कि कब आपका व्हॉट्सऐप अकाउंट बंद किया जा सकता है। साथ ही किस तरह की चीज़ें आपको व्हॉट्सऐप पर नहीं शेयर करनी चाहियें ये भी जानेंगे। 

 कब हो सकता है वॉट्सऐप अकाउंट ब्लॉक?

अगर आप किसी को स्पैम करने से लेकर अनऑथराइज्ड टूल का उपयोग करने तक ऐसी कई चीजें हैं, जिसकी वजह से वॉट्सऐप आपका अकाउंट नंबर ब्लॉक ( Do not make this mistake on WhatsApp ) कर सकता है।

यह दो तरह से होता है। टेम्पररी और परमानेंट। यानी अगर वॉट्सऐप ने आपके अकाउंट को टेम्पररी बंद किया है तो उसे आसानी से रिकवर किया जा सकता है। इसमें ज्यादा परेशान होने जैसा कुछ नहीं। लेकिन अगर अकाउंट परमानेंट बंद किया गया है, तो फिर उसके लिए आपको वॉट्सऐप पर अपील करनी पड़ेगी। 

किस तरह की चीजें आपको व्हाट्सएप पर शेयर नहीं करनी चाहियें ये भी जान लीजिए सबसे पहले तो वॉट्सऐप पर चाइल्ड क्राइम से संबंधित कोई टेक्स्ट मैसेज या फिर वीडियो शेयर करते हैं तो इससे भी आपकी मुसीबतें बढ़ सकती हैं। ऐसे कंटेंट के खिलाफ आपकी शिकायत पुलिस में की जा सकती है और अकाउंट भी ब्लॉक हो सकता है। ऐसे मामले में आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। दूसरी बात वॉयलेंट कंटेंट कभी हमेशा शेयर करने से बचें और तीसरी चीज़ ये कि अडल्ट कंटेंट भी आपको व्हॉट्सएप पर शेयर नहीं करना चाहिए। 

 व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक होने पर क्या करें 

इसके लिए आपके पास मेन दो ऑपशन हैं सबसे पहला आप वॉट्सऐप  को अनइंस्टॉल कर दोबार इंस्टॉल कीजिए। फिर जिस नंबर से ब्लॉक हुआ है उसी से दोबार खोलिए फिर "Next" पर क्लिक करके "Support" पर क्लिक करिए। इस प्रोसेस के बाद आपको 6 अंकों का एक वेरिफिकेशन कोड मिलेगा। वेरिफिकेशन कोड डालने के बाद आपको एक फॉर्म फिल करना पड़ेगा, जिसमें आपको अपनी शिकायत विस्तार से बतानी पड़ेगी। दूसरा ऑपशन ये है कि यूजर के लिए एक ऑनलाइन फॉर्म है, जिसे यूजर भर सकते हैं और अगर आपके खाते में कोई समस्या है तो वॉट्सऐप सपोर्ट टीम को ई-मेल कर सकते हैं। वॉट्सऐप ऐप के यूजर smb_web@support.whatsapp.com के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।