DSSSB Asst Teacher 2024: DSSSB ने असिस्टेंट टीचर के 1455 पदों के लिए वैकेंसी, 9 जनवरी से कर सकते हैं अप्लाई
दिल्ली सब-ऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने असिस्टेंट टीचर के 1455 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। असिस्टेंट टीचर के पदों पर भर्ती के लिए 9 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरु कर दी जाएंगी।
DSSSB Asst Teacher 2024: अगर आप एक टीचर के तौर पर नौकरी पाने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिये हैं। दिल्ली सब-ऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने असिस्टेंट टीचर के 1455 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। असिस्टेंट टीचर के पदों पर भर्ती के लिए 9 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरु कर दी जाएंगी। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी असिस्टेंट टीचर की नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो मंगलवार, 9 जनवरी से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
DSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर अप्लिकेशन फॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध होगा। असिस्टेंट टीचर के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है।
योग्यता एवं नियम
असिस्टेंट टीचर के पदों के लिए आवेदन करने के लिए 12वीं की परीक्षा अभ्यर्थी 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो और साथ ही नर्सरी एजुकेशन टीचर प्रोग्राम का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार ने बीएड किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी। अप्लिकेशन फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ लें।
ऐसे करें आवदेन
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं, अन्य किसी भी प्रकार से एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे। आवेदन के साथ ही जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये एप्लीकेशन फीस के रूप में जमा करना होगा। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के जरिये जमा कर सकते हैं।
असिस्टेंट टीचर के पदों का विवरण
इस भर्ती के जरिये असिस्टेंट टीचर के कुल 1455 खाली पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से सामान्य श्रेणी के लिए 614 पद, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 151 पद, ओबीसी वर्ग के लिए 377 पद, एससी के लिए 198 और एसटी के लिए 115 पद आरक्षित की गई हैं।