Mizoram Assembly Elections 2023: जानें आखिर क्यों बदला गया मिजोरम में मतगणना का दिन

ईसाई समुदाय के लिए रविवार एक पवित्र दिन होता है, इस दिन ईसाई समुदाय के लोग कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं।

Mizoram Assembly Elections 2023: जानें आखिर क्यों बदला गया मिजोरम में मतगणना का दिन

Mizoram Assembly Elections 2023: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव ( Assembly Elections 2023) की मतगणना 3 दिसंबर को होनी थी, लेकिन मिजोरम () में मतगणना की तारीख बदल गई है। अब यहां 3 दिसंबर की जगह 4 दिसंबर को मतगणना होगी। बता दें कि 30 नवंबर को सभी 5 राज्यों में चुनाव खत्म (Election Commission of India) होने के बाद कल यानी शुक्रवार, 1 दिसंबर को चुनाव आयोग ने एक प्रेस रिलीज करके मिजोरम में काउंटिंग की तारीख में बदलाव की घोषणी की है। 

क्यों किया बदलाव

दरअसल, मिजोरम में बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय (Christian Community in Mizoram) के लोग रहते हैं। जिनके लिए रविवार एक पवित्र दिन होता है, इस दिन ईसाई समुदाय के लोग कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। 3 दिसंबर को रविवार होने की वजह से ईसाई लोगों को अपने आयोजनों में बदलाव करना पड़ता जिसके कारण, ईसाई समुदाय के लोगों ने काउंटिंग की तारीख में बदलाव (Mizoram vote counting date changed) की मांग की थी। मांग पर विचार करने के बाद चुनाव आयोग ने मतगणना से ठीक 2 दिन पहले शुक्रवार 1 दिसंबर को मिजोरम में काउंटिंग की तिथि बदलने का ऐलान किया। बता दें कि मिजोरम की कुल आबादी 11 लाख है, जिसमें 9.56 लाख ईसाई समुदाय के लोग हैं।

विरोध प्रदर्शन

मिजोरम में काउंटिंग डे (Mizoram counting day) बदलने के लिए कई दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहा था। शुक्रवार 1 दिसंबर को प्रदर्शनकारियों ने राजभवन के पास एक रैली की। जिसमें NGOCC के चेयरमैन लालह्म छुआना ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि पॉलिटिकल पार्टी, चर्चों और NGO ने चुनाव आयोग से कई बार काउंटिंग की तारीख बदलने की अपील की है,लेकिन चुनाव आयोग ने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है जिसके चलते ये प्रदर्शन करने की जरुरत हुई।

इस दिन हुई थी वोटिंग

दरअसल मिजोरम की 40 सीटों पर मंगलवार, 7 नवंबर को वोटिंग (Mizoram Assembly Elections 2023) हुई थी, जिसके बाद काउंटिंग 3 दिसंबर यानी रविवार को होनी थी। इसके विरोध में मिजोरम में एनजीओ कॉर्डिनेशन कमेटी (NGOCC), सेंट्रल यंग मिजो एसोसिएशन (CYMA) और मिजो जिरलाई पॉल (MZP) जैसे संगठनों ने प्रदर्शन शुरु कर दिया था। जिसको देखते हुए चुनाव आयोग ने बदलाव की मांग पर मोहर लगाई।

GE to MLA, 2023 atana vote chhiar hun tura ruat December ni 3, 2023 (Pathianni) chu Election Commission of India (ECI) chuan December ni 4, 2023 (Thawhtanni) ah a sawn. pic.twitter.com/EfFU6FwNaT

— Chief Electoral Officer #Mizoram (@ceomizoram) December 1, 2023

" title="तारीख में हुए बदलाव" target="_blank" rel="noopener">तारीख में हुए बदलाव

ये भी पढ़े- Election Commission: राजस्थान विधानसभा चुनाव की बदली तारीख, अब 25 को होगा मतदान

राजस्थान (Rajasthan Assembly Elections 2023) में भी हुआ था बदलाव

बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग ने राजस्थान में मतदान के दिन में भी बदलाव किया था। दरअसल राजस्थान (Rajasthan Assembly Elections 2023) में पहले 23 नवंबर को वोटिंग होनी थी हालांकि फिर इसको बदलकर 25 नवंबर कर दिया गया था। राजस्थान चुनाव की तारीख में बदलाव के लिए भी कई संगठनों ने चुनाव आयोग से मांग की थी। जिसके बाद चुनाव आयोग ने एक प्रेस कान्फ्रेंस करके यह घोषणा की थी कि राजस्थान में 23 की जगह 25 नवंबर को वोटिंग होगी। दरअसल 23 नवंबर को देवउठानी एकादशी के चलते उस दिन बड़े पैमाने पर शादी/सामाजिक कार्यक्रमों, लोगों को असुविधा, विभिन्न लॉजिस्टिक मुद्दे और मतदान के दौरान मतदाताओं की भागीदारी कम होने को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया था।