Blast in Kerala: केरल के कासरगोड में भीषण धमाका, 150 लोग घायल, 8 की हालत गंभीर

केरल के कासरगोड में दिवाली से पहले बड़ा हादसा हो गया। यहां की अंजुताम्बलम वीरारकावु मंदिर में सोमवार रात करीब 12:30 बजे आतिशबाजी के दौरान भीषण धमाका हुआ। जिसमें 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। जिसमें से 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Blast in Kerala: केरल के कासरगोड में भीषण धमाका, 150 लोग घायल, 8 की हालत गंभीर

Blast in Kerala: केरल (Kerala) के कासरगोड (kasaragod) में दिवाली से पहले बड़ा हादसा हो गया। यहां की अंजुताम्बलम वीरारकावु मंदिर (Anjutambalam Veerarakavu Temple) में सोमवार रात करीब 12:30 बजे आतिशबाजी के दौरान भीषण धमाका हुआ। जिसमें 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। जिसमें से 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल धमाके के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मंदिर के वार्षिक 1500 लोग पहुंचे थे

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंजुताम्बलम वीरारकावु मंदिर (Anjutambalam Veerarakavu Temple) में बड़े धूमधाम से वार्षिक कलियाट्टम उत्सव (Annual Kaliyattam Festival) मनाया जा रहा था। इस मौके पर करीब 1500 लोग पहुंचे थे। मंदिर के पास आतिशबाजी भी की जा रही थी, जिसकी एक चिंगारी निकलकर पटाखों के गोदाम तक पहुंच गई और फिर ब्लास्ट हो गया।

पटाखे जलाने और आतिशबाजी का नहीं लिया था लाइसेंस 

जानकारी के मुताबिक, गोदाम एरिया (warehouse area) में करीब 25 हजार रुपए के पटाखे रखे थे। हादसे को लेकर मंदिर कमेटी के 2 सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक, मंदिर कमेटी ने उत्सव के मौके पर पटाखे जलाने और आतिशबाजी के लिए लाइसेंस भी नहीं लिया था।

घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया 

वहीं, धमाके में घायल लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया गया है। गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को परियारम मेडिकल कॉलेज और कई अन्य लोगों को मेंगलोर, कुन्नूर और कासरगोड के अस्पतालों में भर्ती किया गया है। कासरगोड के डिस्ट्रिक्ट पुलिस चीफ, कलेक्टर और अन्य बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

CPI-M विधायक घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण 

वहीं, घटना को लेकर स्थानीय CPI-M विधायक एम. राजगोपाल (CPI-M MLA M. Rajagopal) ने दुख जताया है। उन्होंने इस घटना को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने घटना के कारण जानने के लिए जिला कलेक्टर से बात की। राजगोपाल ने कहा कि घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं। पटाखे छोटे थे, लेकिन इन पटाखों की चिंगारी उस स्थान पर गिरी, जहां अन्य पटाखे रखे गए थे। कासरगोड के सांसद राजमोहन उन्नीथन (Kasargod MP Rajmohan Unnithan) ने भी घायलों के स्वस्थ्य होने की कामना की।