Atiq Ahmed lawyer: अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा के खिलाफ दो मामलों में चार्जशीट दाखिल

अतीक के वकील विजय मिश्रा पर दो आरोपों पर चार्जशीट दाखिल हुई है उसमें पहला आरोप उमेश पाल हत्याकांड में शामिल होने का है, जबकि दूसरा आरोप लकड़ी कारोबारी से 3 करोड़ की रंगदारी मांगने का है।

Atiq Ahmed lawyer: अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा के खिलाफ दो मामलों में चार्जशीट दाखिल

Atiq Ahmed Lawyer: माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा पर 2 मुकदमों के तहत पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है। प्रयागराज पुलिस ने गुरुवार 21 दिसंबर सीजेएम कोर्ट में ये चार्जशीट दाखिल की है। दरअसल विजय मिश्रा (Atiq Ahmed lawyer) पर जिन दो आरोपों पर चार्जशीट दाखिल हुई है उसमें पहला आरोप उमेश पाल हत्याकांड में शामिल होने का है, जबकि दूसरा आरोप लकड़ी कारोबारी से 3 करोड़ की रंगदारी मांगने का है।

सौलत हनीफ ने लगाया था आरोप

बता दें कि उमेश पाल मर्डर केस (Umesh Pal Murder Case) में अभियुक्त सौलत हनीफ (Saulat Hanif) ने ही रिमांड के दौरान पुलिस की पूछताछ में वकील विजय मिश्र (Vijay Mishra) का नाम लिया था। हनीफ ने विजय मिश्रा पर उमेश पाल हत्याकांड में शामिल होने का आरोप लगाया था। हनीफ ने कहा था कि हत्या वाले दिन उमेश के कचहरी से निकलने की सूचना उसके सामने विजय मिश्रा ने अशरफ (Ashraf) और असद (अतीक का बेटा) को अपने फोन से इंटरनेट कॉल के जरिये दी थी। इसी के साथ उमेश पाल की फोटो भी शेयर की थी। 

पुलिस ने सही पाए आरोप

इसके बाद ही उमेश पाल हत्याकांड में विजय मिश्र (Atiq Ahmed Lawyer) को पुलिस ने उठाया था। जांच में जब विजय मिश्रा के मोबाइल की जांच कराई गई तो आरोप सही पाए गए। वहीं पुलिस ने दूसरे मामले में भी अतरसुइया थाने में रंगदारी मांगने के तहत दर्ज एफआईआर में भी आरोप सही पाए गए थे।

ये भी पढ़ें-Prayagraj Encounter:उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी नफीस बिरयानी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 5 दिन पहले घोषित किया था इनाम

लकड़ी व्यवसायी से मांगी रंगदारी

दरियाबाद निवासी लकड़ी व्यवसायी सईद अहमद ने यह मुकदमा लिखाया था कि विजय मिश्रा ने उनसे रंगदारी मांगी थी। जिसकी उन्होंने ऑडियो रिकॉर्डिंग सेव की थी। पुलिस ने जब उस ऑडियो की फोरेंसिक जांच कराई जिसमें धमकी दी गई थी। तो पाया कि आवाज विजय मिश्र की ही थी। 

9 मुकदमें हैं दर्ज

एफआईआर के मुताबिक विजय मिश्रा 60 लाख रुपये की एनाई और माइका उधार ले गया था। सईद ने जब अपने पैसे मांगे तो उसे गालियां दी गईं। विजय ने कहा कि अतीक अहमद से जो 3 करोड़ रुपए उधार लिए थे उसे कब दोगे। इसके बाद धमकाते हुए फोन रख दिया। विजय मिश्रा के खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 9 मुकदमे दर्ज हैं।