Bijnor News: बिजनौर पर चलती कार में लगी आग, ड्राईवर ने कूदकर बचाई जान

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक चलती कार में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने कार को पूरी तरह से अपने चपेट में ले लिया और पलभर में कार जलकर राख हो गई। दरअसल, कार चालक अफजलगढ़ से धामपुर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान आग लगते ही चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई।

Bijnor News: बिजनौर पर चलती कार में लगी आग, ड्राईवर ने कूदकर बचाई जान

Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक चलती कार में आग लग गई(moving car caught fire)। देखते ही देखते आग ने कार को पूरी तरह से अपने चपेट में ले लिया और पलभर में कार जलकर राख हो गई। दरअसल, कार चालक अफजलगढ़ से धामपुर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान आग लगते ही चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

कार चालक ने बताई ये बात

कार चालक अफजलगढ़ (Afzalgarh) निवासी शादाब ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे धामपुर इलाके में प्राइवेट बस स्टैंड के पास अफजलगढ़ से धामपुर की तरफ जा रहा था इस दौरान ही वैगनआर कार में आग लग गई। कार सवार ने बताया की गाड़ी में ऊंची लपटों को देख उसने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। उसने बताया कि जिस जगह पर कार में आग लगी, वहां काफी आबादी है और प्राइवेट बस अड्डे पर बसों का भी आना जाना लगा रहता है। चालक ने बताया कि कार में सीएनजी सिलिंडर भी लगा हुआ था। वो तो गमीनत रही कि सिलिंडर ब्लास्ट नहीं हुआ नहीं तो कोई भी बड़ी घटना हो सकती थी। 

गुटखा व्यापारी के यहां सामान देने आया था शादाब

आसपास के लोगों ने बताया कि कार चालक धामपुर में एक गुटखा व्यापारी के सुरती और गुटके का सामान देने आया था। जैसे ही शादाब कार में रखे बोरों को उतार कर कार को स्टार्ट कर जाने की कोशिश करने लगा तभी कार में सेल्फ लगते ही शार्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। वहीं इस मामलें में गुटखा व्यापारी पंकज कुमार का कहना है कि उसका माल आया है या नहीं उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है। हालांकि उन्होंने तीन-चार दिन पहले अफजलगढ़ के व्यापारी को माल लाने के लिए ऑर्डर दिया था। साथ ही बताया कि जिस जगह पर कार में आग लगी है, वहां पर उस व्यापारी का गुटखा गोदाम भी स्थित है।