UP Assembly CM Yogi Speech: 1984 के बाद बसा अकबरनगर, यहां ज्यादातर अवैध निर्माण थे- सीएम योगी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अकबरनगर में हुई यूपी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में जवाब दिया। उन्होंने एक बार फिर समाजवादी पार्टी को कठघरे में खड़ा किया।
UP Assembly CM Yogi Speech: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के अकबरनगर (Akbarnagar) में हुई यूपी सरकार (UP government) की बुलडोजर कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने विधानसभा में जवाब दिया। उन्होंने एक बार फिर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि आप देखेंगे तो गरीबों को ठगने वाले जितने भूमाफिया हैं, उनमें से ज्यादातर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से जुड़े हुए लोग ही थे।
हमने पंतनगर और इंद्रप्रस्थनगर की कार्रवाई स्थगित की- सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि पंतनगर और इंद्रप्रस्थनगर (Pantnagar and Indraprasthanagar) की कार्रवाई को हमने स्थगित करवाया है। इंद्रप्रस्थनगर और पंतनगर (Pantnagar and Indraprasthanagar) में जिन लोगों ने लाल चिन्ह लगाए हैं, उन्होंने यह किस नीयत से किया है, इसकी पूरी रिपोर्ट तलब की गई है। अगर किसी ने गलत नीयत से किया होगा तो उसकी जवाबदेही भी तय होगी, लेकिन अगर सावधानीवश केवल चिह्नित करने के लिए किया गया है तो यह कुकरैल नदी (Kukrail River) के पुनर्व्यवस्थापन के लिए लोगों को सावधान करने के लिए है।
लखनऊ में गोमती और कुकरैल नदी का संगम था- सीएम योगी
सीएम योगी ने लखनऊ से विधायक रविदास मेहरोत्रा (MLA Ravidas Mehrotra) के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आप लखनऊ के इतिहास को जानते होंगे। लखनऊ में गोमती (Gomti) और कुकरैल नदी (Kukrail River) का संगम भी था। अकबरनगर 1984 के बाद से ही बसा है। इसमें ज्यादातर अवैध निर्माण थे और यही कारण था कि यह हाई कोर्ट (High Court) और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में भी टिक नहीं पाया। जिन लोगों को गलत तरीके से फर्जी कागजात दिखाकर रजिस्ट्री की थी, उन लोगों को हमने रिहैबिलिटेट किया है। अब अकबरनगर (Akbarnagar) कोई नगर नहीं है, बल्कि अब वह 'सौमित्र वन' हो गया है। लखनऊ को उसकी पहचान दिलाने के लिए भगवान राम (lord ram) के छोटे भाई लक्ष्मण जी के नाम पर उसको 'सौमित्र वन' ('Soumitra Forest') बना दिया गया है।
हम नदी को पुनर्जीवित करके कंपनसेशन देंगे- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि लखनऊ से सपा के विधायक को तो खुश होना चाहिए कि लखनऊ के लोगों ने आपको विधायक बनाया है और लखनऊ को हम नाइट सफारी दे रहे हैं। मतबल ये कि लाभ आप कमाएंगे और पैसा सरकार दे रही है। इतनी अच्छी योजना मिलने के बाद आपको तो सरकार को धन्यवाद देना चाहिए। पंतनगर और इंद्रप्रस्थनगर की कार्रवाई को हमने स्थगित करवाया है। हमने कहा है कि एक भी व्यक्ति जिसने रजिस्ट्री की है और उसके पास जायज कागजात हैं, उसको हम वहां कंपनसेशन देंगे और वो भी नदी को पुनर्जीवित करके। आप जाकर देखिए वहां पर कि कुकरैल नदी थी या नाला था। आपको आज के दिन पर नदी नजर आएगी, नाला नहीं।
पूरी नदी को गंदे नाले में बदल दिया- सीएम योगी
उन्होंने आगे कहा कि नदी पुनर्जीवन का अभियान पूरे देश के अंदर चल रहा है। हम बोलते तो हैं, जल ही जीवन है, लेकिन क्या इनको तबाह करके हम जीवन की कल्पना कर पाएंगे। गोमती नदी को लखनऊ में क्या बना दिया आपने। एक तरफ गोमती को मां कहते हो और दूसरी तरफ पूरी नदी को गंदा नाला में बदल दिया। नदी की पुनर्व्यवस्थापन की कार्यवाही के लिए किए जा रहे प्रयास के लिए आपको लखनऊ के विधायक के रूप में सरकार की सराहना करनी चाहिए।