Greater Noida Lift Accident : लिफ्ट में फंसे 5 लोग, कड़ी मशक्कत के बाद बची जान
ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर लिफ्ट अटक गई। सूचना मिलने के बाद इकोटेक-3 कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटना के बाद लोग काफी डरे हुए हैं।
Greater Noida Lift Accident : ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर लिफ्ट अटक गई। सूचना मिलने के बाद इकोटेक-3 कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटना के बाद लोग काफी डरे हुए हैं।
नेबूला बिजनेस सेंटर में हुआ हादसा
पुलिस का कहना है कि अगर शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। यह पूरा मामला ग्रेटर नोएडा स्थित नेबूला बिजनेस सेंटर का है।इकोटेक-3 थाना प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि यह घटना गुरुवार दोपहर की है। सूचना मिली थी कि बिल्डिंग की लिफ्ट में 5 लोग फंसे हुए हैं। सूचना मिलने के बाद तत्काल टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मेहनत के बाद सभी को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि करीब आधे घंटे तक लोग लिफ्ट में फंसे रहे।
इससे पहले भी कई बार हुए हैं लिफ्ट हादसे
बड़ी बात यह है कि लिफ्ट के अटकने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी हाईराइज सोसाइटी में लिफ्ट फंसने के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने लिफ्ट एक्ट को पास कर दिया है और इसके लिए संबंधित विभाग की जवाबदेही भी तय की गई है।