Bigg Boss News: Big Boss के ये है 5 खतरनाक नियम, एक को तोड़ने पर पड़ता है 50 लाख का जुर्माना

बिग बॉस आज टीवी से लेकर ओटीटी का सबसे ज्यादा टीआऱपी वाला शो है ..हर साल फैंस को इस शो का बेसब्री से इंतजार रहता है ।इस रियलिटी शो से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं जिन्हें बहुत कम ही लोग जानते हैं।

Bigg Boss News: Big Boss के ये है 5 खतरनाक नियम, एक को तोड़ने पर पड़ता है 50 लाख का जुर्माना

Bigg Boss News: टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस की जब से शुरुआत हुई तब से ये शो हमेशा चर्चा में रहता है। इस शो के 17 सीजन आ चुके है। हर बार शो में 10-12 कंटेस्टेंटस सेलेक्ट किये जाते है।इस शो में जाने के लिए कंटेसटेंट को एक फॉर्म भरना होता है जिसमें उनकी पर्सनल इंफो होती है साथ ही एक वीडियो शूट करके भेजना होता है। बिग बॉस की शुरुआत 2006 में हुई थी। पहले शो को अरशद वारसी ने होस्ट किया था।इस शो में अबतक कई कंटेटेंसटस ने अपना करियर बनाया है ।कईयों का डूबा भी लेकिन।आज हम आपके लिए बिग बॉस से जुड़ी ऐसी इंटरसटिंग चीज लेकर आए है जिसके बारे में आपको अंदाजा भी नही होगा।अब आप भी सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या है तो रुकिये..जरा सब्र करिये ..सब बताते है लेकिन हौले हौले।

बिग बॉस आज टीवी से लेकर ओटीटी का सबसे ज्यादा टीआऱपी वाला शो है ..हर साल फैंस को इस शो का बेसब्री से इंतजार रहता है ।इस रियलिटी शो से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं जिन्हें बहुत कम ही लोग जानते हैं।

शो के कॉन्ट्रैक्ट के दौरान कोई नही कर सकता दूसरा काम

बिग बॉस में जाने वाले कंटेस्टेंटस को कई नियमों का पालन करना होता है। कंटेस्टेंट के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट किया जाता है जो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 117 दिन का होता है। वहीं इस बीच अगर कोई कंटेस्टेंट शो से बाहर भी हो जाए तो वो इतने दिनों तक कोई और शो नहीं कर सकता।

सिलेक्शन के बारे में नहीं दे सकते मीडिया में अपडेट 

वहीं शो में सेलेक्शन को लेकर भी एक नियम है वो ये कि अगर आपका सेलेक्शन शो के लिए हो गया है तो आप इस बात को मीडिया या किसी भी अन्य व्यकित को शेयर नही कर सकते है। 

किसी भी कंटेस्टेंट की डिटेल्स नहीं कर सकते शेयर

वहीं अपने सेलेक्शन के साथ साथ आप किसी अन्य कंटेस्टेंट के बारे में भी जानकारी शेयर नही कर सकते है।आप इस तरह की कोई भी खबर मीडिया में नही बता सकते है। जब तक शो पूरा खत्म नही हो जाता तब तक आप शो से जुड़ी कोई भी डिटेल्स लीक नही कर सकते। 

बिना परमिशन नहीं ले जा सकते किताब

बिग बॉस का एक नियम ये भी है कि आप बिग बॉस के घर में अपनी मर्जी से किताबें नहीं ले जा सकता। हां अगर मेकर्स की ओर से परमीशन मिल जाए तो ऐसा करना संभव है।

बीच में छोड़ा शो तो भुगतना पड़ेगा जुर्माना 

जैसा कि आप सभी को पता है कि इश शो में लड़ाई झगड़ा।खूब होता है लोग एक दूसरे पर एकदम चढ़ जाते है ।ऐसे में कई बार ये होता है कि कंटेस्टेंट इन सब से परेशान होकर शो छोड़ना का फैसला कर लेते है लेकिन आपको बता दें कि वो ऐसा कर नही सकते है ..दरअसल एक नियम के अनुसार अगर कोई कंटेस्टेंट अपनी मर्जी से बीच में शो को छोड़ता है तो उसे जुर्माने के रूप में 50 लाख रुपये देने पड़ते है । वहीं शो से बाहर होने के बाद भी कंटेस्टेंट को तब तक आइसोलेशन में रहना होगा जब तक शो का आखिरी एपिसोड रिलीज न हो जाए।

इस दिन आयेगा बिग बॉस 18 

बिग बॉस 18 को लेकर सोशल मीडिया से लेकर टीवी तक हर तरफ बज बना हुआ है। फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. शो से कई फेक लिस्ट भी सामने आ चुकी है..हालांकि कौन शो में आ रहा है ये अभी क्लियर नही हुआ है। अब जैसा कि आपको अभी बताया कि सो में कौन आ रहा है नही आ रहा है ये कोई नही बता सकता ..तो बस अब इतजार करिये बिग बॉस का जो इसकी टेलीकास्ट की डेट बतायेंगे।