Devanand Birthday: देव आनंद की 100 वीं जयंती पर आयोजित होगा फिल्म महोत्सव

Devanand Birthday: देव आनंद के 100 साल पूरे होने पर एक फिल्म महोत्सव आयोजित किया जा रहा है, 30 शहरों के 55 सिनेमाघरों में दिखाई जाएंगी देव आनंद की फिल्में।

Devanand Birthday: देव आनंद की 100 वीं जयंती पर आयोजित होगा फिल्म महोत्सव

Dvanand Birthday: बॉलीवुड के आइकॉनिक अभिनेता पद्मश्री देव आनंद के 100 वें जन्मदिवस पर एक फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन (film heritage foundation) ने इस बात की जानकारी  सोमवार को एक प्रेस रिलीज कर दी है।
हिंदी सिनेमा को 'हम दोनों','तेरे घर के सामने','सीआईडी' और 'गाइड' जैसी कई हिट फिल्में देने वाले सदाबहार सुपरस्टार देव आनंद(dev anand) को उनके 100 वें जन्मदिवस पर 'देव आनंद 100-फॉरएवर'(dev anand 100-forever') नाम के समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

30 शहरों के 55 सिनेमाघरों में दिखाई जाएंगी देव आनंद की फिल्में

देव आनंद के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए इस दो दिन के महोत्सव का आयोजन नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (national film development corporation of india ),नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया (national film archive of india)और PVR आईनॉक्स के सहयोग से किया जा रहा है।
यह 23 और 24 सितंबर को 30 शहरों में आयोजित किया जाएगा। इसमें मुंबई,पुणे,गोवा,अहमदाबाद,हैदराबाद,बैंगलोर,चेन्नई,लखनऊ,कोलकाता,गुवाहाटी,इंदौर,जयपुर,नागपुर,चंडीगढ़,नई दिल्ली आदि शहरों के 55 सिनेमाघरों को शामिल किया गया है।  

कौन-कौन सी फिल्में दिखाई जाएंगी

फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन (Film Heritage Foundation)के फाउंडर शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर(Shivendra Singh Dungarpur) ने देव आनंद की चार फिल्मों का कलेक्शन  किया है। इन फिल्मों में 1956 में आई'सीआईडी'(CID),1965 की'गाइड'(Guide),1967 में आई 'ज्वेल थीफ'(Jewel Thief)और 1970 की 'जॉनी मेरा नाम'(Johnny Mera Naam) शामिल है।

क्या कहना हैं शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर का  
इस बारे मे डूंगरपुर ने बात करते हुए कहा कि वो  देव आनंद का जन्मदिवस मनाना चहते है। ऐसे में उन्होंने उनकी चार महत्वपूर्ण फिल्मों की स्क्रीनिंग करके उनकी विरासत का सम्मान करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि  ये मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक हैं,क्योंकि मैं गोल्डी आनंद (विजय आनंद) को भारतीय सिनेमा के सबसे स्टाइलिश निर्देशकों में से एक मानता हूं।

देव आनंद का फिल्मी सफर

देव  आनंद  एक अभिनेता होने के साथ ही लेखक,निर्देशक और निर्माता भी थे। अपने छह दशकों के करियर में उन्होंने करीब 100 फिल्मों में काम किया था।
अभिनेता ने बॉलीवुड में 1946 में फिल्म 'हम एक हैं' से अपना सफर शुरू किया था,लेकिन उनकी पहली हिट फिल्म 1948 में आई 'जिद्दी'थी।
इसके बाद 1951 में आई फिल्म 'बाजी' से उनकी लोकप्रियता बढ़ती चली गई और वह 'हम दोनों','असली नकली','तेरे घर के सामने'सहित कई शानदार फिल्मों में काम किया।