Bharti Singh: कभी कूड़ेदान में फेंका खाना खाने को मजबूर थीं भारती, आज 23 करोड़ है नेटवर्थ

कहते हैं कि लोगों को हंसाना सबसे मुश्किल काम है। और अगर आप किसी की मुस्कुराहट की वजह बनते हैं तो इससे ज्यादा सूकुन वाली बात शायद ही कोई हो।वैसे तो कई कॉमेडियन हैं।जिन्होंने अपने स्टाइल से लोगों को खूब हंसाया है लेकिन आज हम जिस शख्सियत की बात करने जा रहे हैं।उनका नाम है भारती सिंह।

Bharti Singh: कभी कूड़ेदान में फेंका खाना खाने को मजबूर थीं भारती, आज  23 करोड़ है नेटवर्थ

Bharti Singh: कहते हैं कि लोगों को हंसाना सबसे मुश्किल काम है। और अगर आप किसी की मुस्कुराहट की वजह बनते हैं तो इससे ज्यादा सूकुन वाली बात शायद ही कोई हो।वैसे तो कई कॉमेडियन हैं।जिन्होंने अपने स्टाइल से लोगों को खूब हंसाया है लेकिन आज हम जिस शख्सियत की बात करने जा रहे हैं।उनका नाम है भारती सिंह।जिन्होंने अपने फैटी फिगर को ही अपना यूएसपी बना लिया।खुद पर ही कॉमेडी कर डाली।उनके इस अंदाज के लोग दिवाने हो गए..अपनी  कमाल की कॉमिक टाइमिंगसे पुरुषों के वर्चस्व वाले क्षेत्र में खुद को एक फीमेल कॉमेडियन के तौर पर ना सिर्फ साबित किया है बल्कि अपने हाजिर जवाबी से वो अच्छे अच्छों की छुट्टी कर देती हैं।

कौन है भारती सिह?

3 जुलाई 1987 को पंजाब में जन्मी भारती सिंह (Bharti Singh lifestyle ) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं।लेकिन भारती सिंह ने अपनी इस पहचान को हासिल करने के लिए काफी संघर्ष किया है।भारती सिंह की मां पंजाबी और पिता नेपाली थे।भारती जब दो साल की थीं तब उनके पिता इस दुनिया से चले  गए।जिंदगी बड़ी कठनाइयों में गुजरने लगी।घर में खाने के लाले पड़ने लगे। कई बार सिर्फ नमक-रोटी मिलती थी तो कई बार भूखे पेट ही सोना पड़ता।

जब कूड़ेदान में फेंका खाना खाने को तैयार थीं भारती

कॉमेडी क्वीन भारती की जिंदगी में एक दौर ऐसा भी था जब वो कूड़ेदान में फेंके गए सेब उठाकर खाने को तैयार थीं। ये बात उन्होंने मीडिया में दिए एक इंटरव्यू में बताई थी। भारती ने बताया था कि ना तो उनके पास पेटभर खाना होता था और न त्योंहार मनाने के लिए पैसे..भारती की मां दूसरे के घरों में झाड़ू-पोछा करती थीं, टॉयलेट साफ किया करती थीं।वो जब लोगों के घर से बचा हुआ बासी खाना लाती थीं तब पूरे परिवार का पेट भरता था। 

भारती को जन्म देना नहीं चाहती थी मां 

एक वक्त था जब मिडिल क्लास फैमिली में पैदा हुई भारती सिंह के माता पिता उन्हें पैदा ही नहीं करना चाहते थे। दरअसल जब भारती अपनी मां की पेट में थी तब उनकी मां ने अर्बाशन कराने का फैसला किया था लेकिन फिर उन्होंने अपना इरादा बदल लिया था। 

5 रूपये के लिए सुबह 5 बजे पहुंचती थीं स्कूल

भारती को पढ़ाई के लिए भी काफी स्ट्रगल करना पड़ा, कॉलेज की फीस माफ कराने के लिए उन्होंने स्पोर्ट्स में एडमिशन लिया। वो रोज सुबह पांच बजे प्रैक्टिस करने के लिए कॉलेज पहुंच जातीं थीं।जिससे उन्हें जूस के लिए मिलने वाला पांच रुपये का कूपन मिल सके।भारती उन सभी कूपन को इकट्ठा करतीं थीं और उनसे वो फल खरीदकर घर ले जाती करती थीं..

‘लॉफ्टर चैलेंज’ ने बदली किस्मत

पढ़ाई पूरी होने के बाद भारती सिंह ने अमृतसर में एक थिएटर ज्वाइन कर लिया था। जहां उनकी मुलाकात कपिल शर्मा से हुई…कपिल ने ही भारती सिंह को लाफ्टर चैलेंज का ऑडिशन देने की सलाह दी थी। वa लाफ्टर चैलेंज में सिलेक्ट हो गईं…भारती ने कॉमेडी रिएलिटी शो, ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ सीजन 4 में अपने किरदार ‘लल्ली’ से चर्चा में आईं।इसके बाद भारती सफलता की राह पर बढ़ती चली गईं।

2017 में हर्ष लिंबाचिया से की शादी

जब भारती अपने करियर के पीक पर पहुंचीं तो उनकी मुलाकात हर्ष लिंबाचिया से हुई।दोनों कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया..और 2017 में शादी कर ली।साल 2022 में दोनों ने अपने पहले बच्चे का वेलकम किया।बच्चे का नाम है गोला।जिसके वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं।  

भारती की नेटवर्थ 23 करोड़

कभी भरपेट खाने को तरसने वाली भारती सिंह आज करोड़ो की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं।.भारती हर महीने 25 लाख रुपये कमाती हैं..उनकी नेटवर्थ 23 करोड़ रुपये है। भारती सिंह।शो ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज, कॉमेडी सर्कस और कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल, झलक दिखला जा।खतरों के खिलाड़ी जैसे कई रिएलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं।तो कई रिएलिटी शोज को वो होस्ट भी कर चुकी है।और इन दिनों भारती डांस रिएलिटी शो डांस दिवाने सीजन 4 को होस्ट कर रही हैं।