Basant Panchami : बसंत पंचमी का रख रहें है व्रत तो बातों का रखें खास ख्याल

बसंत पंचमी के दिन विशेष रुप से पूजा अराधना की जाती है। इस दिन सभी लोग माता सरस्वती की पूजा करते है और साथ ही कुछ लोग व्रत भी रखते है। लेकिन क्या आपको पता है कि इस व्रत के दौरान क्या खाना चाहिए और क्या खाने से बचना चाहिए?

Basant Panchami : बसंत पंचमी का रख रहें है व्रत तो बातों का रखें खास ख्याल

Basant Panchami : देवी सरस्वती का प्रिय त्योहार बसंत पंचमी इस बार 14 फरवरी को मनाया जायेगा। कई शिक्षण संस्थानों में इस दिन विशेष रुप से पूजा अराधना भी कराई जाती है। इस दिन सभी लोग माता सरस्वती की पूजा करते है और साथ ही कुछ लोग व्रत भी रखते है। लेकिन क्या आपको पता है कि इस व्रत के दौरान क्या खाना चाहिए और क्या खाने से बचना चाहिए? आज हम आपको बतायेंगे कि बसंत पंचमी के व्रत के दौरान क्या खाना चाहिए और क्या नही खाना चाहिए। लेकिन इससे पहले आपको बतातें है कि पूजा के दौरान क्या क्या सामग्री जरुरी होती है। 

पूजा के लिए ये है जरुरी सामग्री

मां सरस्वती को पीला रंग बेहद प्रिय होता है। इसलिए उनकी पूजा में  पीले चीजों का इस्तेमाल करें। जैसे कि  पीले फूल, पीले अक्षत, सुपारी, दूर्वा केसर, मां सरस्वती की प्रतिमा, गणेशजी की प्रतिमा, गंगाजल, तुलसी पत्ता, पीले रंग की साड़ी,पुस्तक, सिक्का, पान का पत्ता, पीले रंग का गुलाल, चुनरी, नारियल,, पूजा के लिए छोटी चौकी, इत्र, कलम, वात, वाद्य यंत्र, हवन कुंड, पंचमेवा, सूखा नारियल, आम का पत्ता, तिल, धूप, दीप, रोली, मौली, कपूर, घी, कलश और भोग के लिए राजभोग, मालपुआ, सूजी का हलवा, बूंदी, पीले चावल और बेसन का लड्डु में से किसी भी चीज का भोग लगा सकते हैं।

ये भी पढ़ें-Basant Panchami 2024: सरस्वती पूजा वालें दिन शुभ मुहूर्त में करें ये काम, मिलेगी सफलता अपार

इन बातों का रखें ध्यान

  • वहीं अगर आप भी बसंत पंचमी का व्रत रख रहें है तो इन बातों का विशेष ध्यान रखें। 
  • पहला बिना नहाए किसी भी चीज का सेवन न करें। बसंत पंचमी के व्रत में सुबह उठकर नहा-धोकर शुद्ध हो जाएं और पूजा-आराधना करने के पश्चात ही किसी चीज का सेवन करें।
  • दूसरा पूजा किये बीना किसी प्रकार की नमकीन या अनाज का सेवन न करें।
  • तीसरा हो सके तो माता सरस्वती के पूजन में चढ़े हुए भोग से व्रत खोलें, इससे माता रानी प्रसन्न होती हैं।
  • चौथा इस दिन किसी भी तरह का कोई ताम्सिक भोजन न करें। न ही किसी भी प्रकार की मदिरा का सेवन करें। ऐसा करने से माता सरस्वती रुष्ठ हो जाती है।