Road Accident : लखनऊ में पलटी डबल डेकर बस, 20 लोग घायल

काकोरी के इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने बताया कि श्री बालाजी बिहार एक्सप्रेस नाम की डबल डेकर बस जयपुर से यात्रियों को लेकर बिहार जा रही थी।

Road Accident : लखनऊ में पलटी डबल डेकर बस, 20 लोग घायल

Road Accident : जयपुर से बिहार जा रही एक निजी डबल डेकर बस कल मंगलवार 13 फरवरी की देर रात राजधानी लखनऊ के करीब काकोरी के मौंदा इलाके में पलट गई। जानकारी के मुताबिक बस कुढ़े के ढेर पर चढ़कर अनियंत्रित हो गई जिसके चलते वो सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इस घटना में बस सवार सभी 20 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि 6 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।

जयपुर जा रही थी बस

काकोरी के इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने बताया कि श्री बालाजी बिहार एक्सप्रेस नाम की डबल डेकर बस जयपुर से यात्रियों को लेकर बिहार जा रही थी। रात करीब 11 बजे आगरा एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट से होकर जैसे ही वह काकोरी के मौंदा गांव के पास पहुंची, अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। स्थानीय लोगों के अनुसार हादसे के वक्त बस की रफ्तार काफी तेज थी जिसके चालक या तो अपना नियंत्रण खो बैठा या फिर उसको झपकी आ गई।

ये भी पढ़ें-Pratapgarh Road Accident : प्रतापगढ़ में हुआ बड़ा सड़क हादसा, बहराइच से प्रयागराज जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी

बस में सवार लोग हैं मजदूर

सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस के अंदर फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। इंस्पेक्टर काकोरी ने बताया कि बस में 20 लोग सवार थे। छह लोगों को गंभीर चोट लगी, जबकि अन्य को मामूली चोट आई है। घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से करीब के अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के बाद चालक बस छोड़कर भाग गया। इंस्पेक्टर काकोरी ने बताया कि बस में सवार अधिकतर लोग मजदूर हैं। जो गंभीर रूप से घायल नहीं हैं, उनको बिहार भेजने का पुलिस प्रयास कर रही है।