Hanuman ji ki Pooja on saturday: शनिवार को शनिदेव के अलावा इस देवता की करे, हर जायेंगे सारे संकट

क्या आपको पता है कि शनिवार के दिन शनिदेव के अलावा भी किसी देवता की पूजा की जाती है। जी हां, शनिवार को शनिजेव के अलावा संकटमोचन हनुमान जी की भी पूजा की जाती है।

Hanuman ji ki Pooja on saturday: शनिवार को शनिदेव के अलावा इस देवता की करे, हर जायेंगे सारे संकट

Hanuman ji ki Pooja on saturday: हिन्दू धर्म में हर दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित होता है। ठीक उसी प्रकार शनिवार का दिन भगवान शनिदेव को समर्पित होता है। इस दिन उनकी पूजा करने से शनि दोष दूर हो जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि शनिवार के दिन शनिदेव के अलावा भी किसी देवता की पूजा की जाती है। जी हां, शनिवार को शनिजेव के अलावा संकटमोचन हनुमान जी की भी पूजा की जाती है। अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि हनुमान जी की पूजा मंगलवार को की जाती है तो फिर शनिवार को उनकी पूजा क्यों की जाती है। दरअसर इसके पीछ के एक पौराणिक कहानी है। 

शनिवार को क्यों की जाती है हनुमान जी की पूजा

पौराणिक कथा के मुताबिक जब हनुमान जी सीता माता को खोजते हुए रावण की नगरी लंका पहुंते तो वहीं उनकी नजर शनि देव पर पड़ती है।हनुमानजी ने शनि देव से जिज्ञासा पूर्ण पूछा कि आप यहां कैसे ? तो शनि देव ने बताया कि लंकापति रावण उन्हें यहां अपने बल पर कैद कर लाया है। शनि देव की बात सुनते ही हनुमान जी ने उन्हें फौरन कैद से मुक्त कराया। जिसके बाद शनि देव ने प्रसन्न होकर हनुमान जी से वरदान मांगने के लिए कहा, जिसपर हनुमान जी ने शनिदेव से वर मांगा कि जो भी शनिवार को उनकी पूजा करेगा, उसे अशुभ फल नहीं देंगे। इसलिए शनिवार को हनुमान जी की पूजा के शनि देव प्रसन्न होते हैं।    

शनिवार को करें ये काम हनुमान जा होंगे प्रसत्र

शनिवार के दिन हनुमान जी को खुश करने के लिए सुबह स्नान के बाद मंदिर में जाकर तांबे के बर्तन में जल और सिंदूर मिलाकर भगवान हनुमान को अर्पित करें। इसके बाद उन्हें गुड़, चना और केला अर्पित करें। 

शनिवार को हनुमान जी के मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं और 'श्री हनुमंते नमः' मंत्र का जाप करें। इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से भगवान हनुमान और शनि देव दोनों की कृपा प्राप्त होती है, और दोनों ही भगवान प्रसत्र होते है।

शनिवार के दिन शनि देव को आक का फूल चढ़ाएं। शनि देव को आक का फूल बहुत ही प्रिय होता है। माना जाता है कि शनिवार के दिन शनि देव को यह फूल अर्पित करने शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से मुक्ति मिलती है।ये फूल चढ़ाने से शनि देव की कृपा होती है और  सारे बिगड़े काम भी बनने लगते हैं।

शनिवार के दिन आप हनुमान मंदिर जाकर सुंदरकांड का पाठ भी कर सकते है। ऐसा करने से भगवान हनुमान और शनि देव दोनों की विशेष कृपा प्राप्त होती है।