Shadi ke Upay: विवाह में आ रही है अड़चन या नहीं बन पा रहा योग , जरूर करें ये उपाय
महादेव का महा पर्व महाशिवरात्रि इस बार 08 मार्च 2024 को मनाया जाएगा । महाशिवरात्रि के इस अवसर पर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विशेष महत्व होता है। यदि ऐसे में विवाह या शादीशुदा जीवन में समस्या का सामना करना पड़ रहा हो तो महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कुछ खास उपाय करके अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते है।
Mahashivratri Upay 2024: महादेव का महा पर्व महाशिवरात्रि इस बार 08 मार्च 2024 को मनाया जाएगा । महाशिवरात्रि के इस अवसर पर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विशेष महत्व होता है। यदि ऐसे में विवाह या शादीशुदा जीवन में समस्या का सामना करना पड़ रहा हो तो महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कुछ खास उपाय करके अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते है। महा शिवरात्रि कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है, जिसका बहुत खास महत्व होता है। माना जाता है की यह पर्व शिव-शक्ति के मिलन के रूप में मनाया जाता है । पौराणिक कथाओं की मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था।
विवाह सबधिंत समस्याओं के लिए अपनायें ये उपाय -
अगर आपकी या आपके घर परिवार में किसी की शादी से संबंधित कोई भी समस्या आ रही है तो आपको सोमवार को महादेव की पूजा करनी चाहिए,साथ ही व्रत भी रखना चाहिए। ऐसा करने से आपके विवाह के योग जल्द बनेंगे।
महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर बेलपत्र स्थापित करने से अशोक सुन्दरी विराजमान होती है।
इसके बाद आप शिवलिंग पर जल अर्पित करें और बेल पत्र को उसी स्थान पर रखा रहने दें। ऐसा करने से आपके विवाह के योग जल्दी बनेंगे।
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर रुद्राभिषेक करने से मनुष्य के सभी काम बनने लगते है ।उसी के साथ आपको सुयोग्य जीवनसाथी पाने का अवसर प्राप्त होता है।
विवाह में आ रही है अड़चन तो करें ये उपाय-
महाशिवरात्रि के दिन सबसे पहले स्नान करें इसके बाद पीले रंग का वस्त्र जरूर धारण करें। उसी के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा के दौरान उन्हें गेंदे के फूलों की माला अर्पीत करें।
साथ ही पूजा के दौरान ऊँ गौरी शंकराय नम: का जाप करें। ऐसा करने से विवाह में आने वाली परेशानियां दूर होती है और आपको सुंदर और सुशील जीवनसाथी भी मिलने के अवसर बढ़ जाते है।