Byju Controversy : रविंद्रन पर छाए संकट के बादल, EGM में वो और उनकी फैमिली नहीं होगें शामिल
बायजू कंपनी में 32 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी रखने वाले निवेशकों ने 23 फरवरी को EGM के लिए नोटिस दिया। जिसमें उन्होंने साफ़ लिखा है कि बायजू के बोर्ड से थिंक एंड लर्न के वर्तमान बोर्ड के सदस्यों को हटाया जाए।
Byju Controversy : द लर्निंग ऐप बायजू इन दिनो आर्थिक संकटों से गुजर रहा है। आज यानी 23 फरवरी को कंपनी के संस्थापक और सीईओ बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran ) और उनके परिवार के सदस्यों के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि आज रविंद्रन को कंपनी से बाहर करने के लिए बैठक बुलाई गई। कंपनी के कुछ निवेशकों ने बायजू के ,सीइओ पर विफलताओं और कुप्रबंधन का आरोप लगाया है।
आज से बायजू से बाहर हो सकते है रविंद्रन
सूत्रों की मानें तो आज होने वाली बैठक में रविंद्रन और उनके परिवार को भले ही कंपनी के बोर्ड से बाहर कर दिया जाए, लेकिन ये फैसला 13 मार्च तक लागू नहीं होगा। बता दें कि कंपनी में 32 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी रखने वाले निवेशकों के द्वारा बुलाई गई EGM पर रोक लगाने के हाई कोर्ट में रवीन्द्रन बायजू ने याचिका दायर की थी। जिस पर बुधवार को हाई कोर्ट ने बैठक पर रोक नहीं लगाई है। लेकिन इस बैठक में लिए गए फैसले को 13 मार्च तक लागू नहीं करने का फैसला सुनाया गया है। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि 13 मार्च को कर्नाटक हाईकोर्ट इस मामले पर सुनवाई करने वाला है। कंपनी में रवींद्रन और उनके परिवार के सदस्यों की कुल हिस्सेदारी 26.3 फीसदी है।
थिंक एंड लर्न बायजू के संस्थापक है रवींद्रन
बायजू कंपनी में 32 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी रखने वाले निवेशकों ने 23 फरवरी को EGM के लिए नोटिस दिया। जिसमें उन्होंने साफ़ लिखा है कि बायजू के बोर्ड से थिंक एंड लर्न के वर्तमान बोर्ड के सदस्यों को हटाया जाए। आपको बता दें कि थिंक एंड लर्न बायजू की पैरेंट कंपनी है। जिसमें रवीन्द्र और उनकी पत्नी दिव्या गोकुलनाथ संस्थापक है। साथ ही उनके भाई रिजु रवींद्रन भी थिंक एंड लर्न के बोर्ड में शामिल हैं।