Lucknow Akbarnagar update: अकबरनगर में तीसरे दिन बुलडोजर कार्रवाई जारी, अब तक 150 से अधिक अवैध निर्माण ध्वस्त

लखनऊ के अकबरनगर में आज 11 जून को तीसरे दिन भी बुलडोजर कार्रवाई जारी है। बीते दो दिनों में अब तक 150 से अधिक अवैध निर्माण ध्वस्त किये जा चुके है।

Lucknow Akbarnagar update: अकबरनगर में तीसरे दिन बुलडोजर कार्रवाई जारी, अब तक 150 से अधिक अवैध निर्माण ध्वस्त

Lucknow Akbarnagar update: लखनऊ (Lucknow) के अकबरनगर (Akbarnagar) में आज 11 जून को तीसरे दिन भी बुलडोजर कार्रवाई (bulldozer action) जारी है। बीते दो दिनों में अब तक 150 से अधिक अवैध निर्माण ध्वस्त किये जा चुके है। वहीं लगभग 1700 अवैध निर्माण अभी गिराए जाने अभी बाकी हैं। बिल्डोजर कार्रवाई (bulldozer action) के दौरान भी कई लोगों ने अभी तक घर खाली नहीं किये है। प्रशासन लगातार मुनादी के जरिए जल्द मकानों को खाली करने की चेतावनी दे रहा है। वहीं आज तीसरे दिन की कार्रवाई के दौरान एक महिला विरोध में सड़क पर उतर आई। जिसे पुलिस ने घसीटकर हटाया। वहीं, प्रशासन ने पूरे इलाके में पानी और बिजली के कनेक्शन काट दिये है। ताकि लोग घरों को जल्दी खाली कर दें। 

500 से अधिक परिवारों को दिए गए फ्लैट

दरअसल, प्रशासन ने पहले चरण में अकबरनगर के ज्यादातर घरों को खाली करा लिया हैं। बीते दो दिन में अब तक 150 से ज्यादा मकानों पर बुलडोजर भी चल चुका है। पीएम आवास योजना के तहत बसंत कुंज में अब तक 500 से अधिक परिवारों को फ्लैट दिए जा चुके हैं।

दो दिन में तोड़े 150 से ज्यादा घर

अभियान के पहले दिन यानी 10 जून को 45 घर तोड़े गए थे। इस कार्रवाई में 6 पोकलेन और 16 बुलडोजर लगे थे। पीएसी (PAC) और आरएएफ (RAF) की 8 कंपनियां मौके पर तैनात रहीं। वहीं दूसरे दिन चली 8 घंटे की कार्रवाई में 105 मकान तोड़े गए। इस बीच दो हजार से ज्यादा कर्मचारी और जवान तैनात रहे। 5 बुलडोजर अभियान में शामिल रहे। वहीं कार्रवाई के दौरान जब इलाके में बनी एक मस्जिद पर कार्रवाई की बारी आई तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। एक जेसीबी पलटने की भी खबर है। 

कुकरैल रिवर फ्रंट बनाने की योजना

आपको बता दें कि कुकरैल रिवर फ्रंट (Kukrail River Front) बनने की वजह से अकबरनगर में अवैध तरीके से बसे लोगों दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है। यहा बने अवैध घरों और दुकानों को गिराया जा रहा है। इन लोगों को लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) ने घर अलॉट किए हैं। कैंप लगाकर अलॉटमेंट लेटर दिये जा रहे है।