ED Attacked in Bengal: बंगाल में ईडी का शिकंजा, राशन स्कैम में फरार टीएससी नेता शाहजहां शेख के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय पूरे एक्शन में नजर आ रही है। राशन घोटाला मामले में फरार चल रहे तृणमूल नेता शाहजहां शेख पर जांच एजेसियों की नजर है। ऐसे में ईडी शाहजहां शेख की गिरफ्तारी को लेकर कोई फैसला कर सकती है।
ED Attacked in Bengal: बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय पूरे एक्शन में नजर आ रही है। राशन घोटाला मामले में फरार चल रहे तृणमूल नेता शाहजहां शेख पर जांच एजेसियों की नजर है। ऐसे में ईडी शाहजहां शेख की गिरफ्तारी को लेकर कोई फैसला कर सकती है। फरार शाहजहां शेख को ढूंढ़ने के लिए कोई नया फैसला आ सकता है। बता दें कि पिछले दिनों बंगाल के उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में ई़डी के अधिकारियों पर हमले की घटना के बाद ईडी डायरेक्टर राहुल नवीन सोमवार, 8 दिसंबर को कोलकाता पहुंचे। राहुल नवीन आज ईडी के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
फरार शाहजहां शेख के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
राशन घोटाला मामले में फरार चल रहे शाहजहां शेख के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक ईडी पर हमला करवाने वाला मास्टरमाइंड के बांग्लादेश फरार होने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि तलाशी के दौरान ही ईडी की टीम पर हमला हुआ था जिसमें ईडी के तीन अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वहीं, एक गाड़ी को क्षतिग्रस्त किया गया था।
ED ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाया सवाल
केंद्रीय एजेंसी ने ईडी के अधिकारियों पर किये गए हमले की निंदा करते हुए पुलिस की भूमिका और कार्रवाई पर सवाल उठाया है। एजेंसी ने कहा कि राज्य पुलिस ने संदेशखाली में हुई घटना में केवल जमानती और गैर-अनुसूचित अपराधों के लिए प्राथमिकी दर्ज की है और उसे शिकायत की कॉपी उपलब्ध नहीं कराई गई है।
वहीं प्रवर्तन निदेशालय ने ईडी के अधिकारियों की सुरक्षा पर भी सवाल उठाया, कहा कि बनगांव में टीएमसी नेता शंकर आद्य के घर छापेमारी के बारे में पुलिस अधीक्षक को सूचना दी गई थी लेकिन बावजूद इसके अधिकारियों को कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई। भीड़ ने ईडी के गाड़ियों पर पथराव किए।
डीजीपी ने कहा- कानून तोड़ने वालों को मिलेगी सजा
ईडी अधिकारियों पर हमले की घटनाओं पर राज्य के नए डीजीपी राजीव कुमार ने सोमवार को कहा कि कानून तोड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई रियायत नहीं दी जाएगी। उन्हें कानून तोड़ने की सख्त से सख्त सजा मिलेगी।