Chhatisgarh News: छत्तीसगढ़ के कांकेर में मुठभेड़ में 18 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के कांकेर में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार की दोपहर के बाद सुरक्षा बलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 18 नक्सली मारे गए हैं।

Chhatisgarh News: छत्तीसगढ़ के कांकेर में मुठभेड़ में 18 नक्सली ढेर

Chhattisgarh News:छत्तीसगढ़ के कांकेर में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के पहले चरण के मतदान से पहले सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार की दोपहर के बाद सुरक्षा बलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 18 नक्सली मारे गए हैं।

मुठभेड़ में 18 माओवादी मारे गए

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदर राज पी. ने संवाददाताओं को बताया कि छोटा बेठिया थाना क्षेत्र के मांड इलाके में सुरक्षा बलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 18 माओवादी मारे गए हैं। साथ ही बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं।

3 पुलिस जवान भी हुए घायल

बताया गया है कि मंगलवार को सुरक्षा बलों को मांड इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। उसी आधार पर सुरक्षा बल सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान उनका नक्सलियों से सामना हो गया। दोनों ओर से गोलीबारी हुई और इसमें 18 नक्सली मारे गए। साथ ही तीन पुलिस जवान भी घायल हुए हैं।