Actor Ishaan Khattar: ईशान की लाइफ में आया नया प्यार, विदेशी मॉडल को कर रहे हैं डेट
Actor Ishaan Khattar: ईशान अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं और अब उनकी लाइफ में नये प्यार ने दस्तक दे दी है। चर्चा है कि ईशान एकमलेशियन मॉडल को डेट कर रहे हैं।
Actor Ishaan Khattar: बॉलीवुड एक्टर (bollywood actor) ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। ईशान अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। साल 2020 में आई फिल्म ‘खाली पीली’ से ईशान और अन्नया पाण्डेय (Annaya Pandey) के रिलेशनशिप की खबरें तेज हो गई थीं, लेकिन दोनों में से किसी ने भी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की। वहीं साल 2022 में दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने फैंस का दिल तोड़ दिया।अब खबरें आ रही है कि एक्टर ईशान खट्टर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। और अब उनकी लाइफ में नये प्यार ने दस्तक दी है।
कौन है ईशान का नया प्यार
खबरों के मुताबिक ईशान अपनी जिंदगी में काफी आगे बढ़ चुके है। और अब उनकी लाइफ में नये प्यार ने दस्तक दी है। बॉलीवुड (Bollywood) में अफवाहों का बाजार गर्म है कि ईशान एक मॉडल को डेट कर रहे हैं। जिसका नाम चांदनी बेन्ज (Chandni Benz) है। हाल ही में ईशान की बाइक पर एक लड़की को देखा गया था, जिसके बारे में जानने के लिए उनके फैंस काफी उत्सुक थे। बता दें कि वो और कोई नही बल्कि उनकी गर्ल फ्रेंड चांदनी बेन्ज थीं। खबर के मुताबिक ईशान और चांदनी ने इसी साल जून महीने से एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया है।
कौन हैं चांदनी बेन्ज
ईशान की गर्ल फ्रेंड (Ishaan's girlfriend) चांदनी बेन्ज कोलालांपुर, मलेशिया की रहने वाली हैं। चांदनी सिंगापुर (singapore actress) के टीवी ड्रामा 'माय मदर्स स्टोरी' से पॉपुलर हुईं । बता दें कि इन दिनों चांदनी भारत में हैं और यहां मॉडलिंग कर रही हैं। साथ ही वह बॉलीवुड में डेब्यू के चांस ढूंढ रही हैं और वो बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहती हैं।