Lucknow News: लखनऊ एयरपोर्ट पर लीक हुई फ्लोरीन गैस, 2 कर्मचारी बेहोश, इलाके को कराया गया खाली

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर रेडियोएक्टिव गैस लीक होने का मामला सामने आया है। जिससे 2 कर्मचारी बेहोश हो गए हैं। वहीं अमौसी एयरपोर्ट के कार्गों विभाग में गैस लीक होने की खबर मिलते ही एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया।

Lucknow News: लखनऊ एयरपोर्ट पर लीक हुई फ्लोरीन गैस, 2 कर्मचारी बेहोश, इलाके को कराया गया खाली

Lucknow News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh Airport) पर रेडियोएक्टिव गैस (radioactive gas) लीक होने का मामला सामने आया है। जिससे 2 कर्मचारी बेहोश हो गए हैं। वहीं अमौसी एयरपोर्ट (Amausi Airport) के कार्गों विभाग (cargo department) में गैस लीक होने की खबर मिलते ही एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लोगों को बाहर निकाला गया है। करीभ 1.5 किमी का एरिया खाली कराया गया है। लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है। वहीं, एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 को सीआईएसएफ (CISF) और एनडीआरएफ (NDRF) को सौंप दिया गया है। पुलिस फोर्स और दमकलकर्मी मौके पर मौजूद हैं। 

लकड़ी के बॉक्स में पैक थी कैंसर रोधी दवाएं

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर स्कैनिंग के दौरान मशीन से बीप की आवाज आई। ये बीप की आवाज लकड़ी के एक बॉक्स से आई। जिसमें कैंसर रोधी दवाएं पैक थी। दवाओं के इस बॉक्स को गुवाहाटी भेजना था। 

बॉक्स खोलते ही बेहोश हुए कर्मचारी

कैंसर रोधी दवाओं में रेडियो एक्टिव एलिमेंट होते है। स्कैनिंग के बाद जैसे ही कर्मचारियों ने बॉक्स को खोला तो, उसमें से तेजी से गैस निकली। जिससे 2 कर्मचारी बेहोश होकर गिर गए। कर्मचारियों के बेहोश होते ही मौके पर भगदड़ मच गई। लोग बाहर की तरफ भागने लगे। इसके बाद इलाके को खाली कराया गया।

इलाके को खाली कराया गया 

एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक, एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 के पास कारगो से गैस लीक होने की सूचना मिली है। जिसके बाद 3 फायर सर्विस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गईं। सभी टीम काम कर रही है। कुछ दवाओं के बॉक्स से फ्लोरीन गैस लीक हुई है। इस घटना पर टीम की नजर है। एहतियात के तौर पर इलाके को खाली करा लिया गया और एडवाइजरी जारी कर लोगों से उस एरिया में न जाने को कहा गया है।