Sagar Sharma in Lucknow: पुलिस ने सागर की परिजनों से कराई बात, वीडियो कॉल पर बोला - मां मैं अमर हो गया हूं!
जहां एक ओर दिल्ली पुलिस ने सागर के परिजनों से पूछताछ की वहीं दूसरी ओर टीम ने घर की तलाशी ली। हालांकि इस तलाशी में टीम को सागर द्वारा बताए दस्तावेज नहीं मिल सके। जिसके बाद टीम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सागर की बहन से बात कराई।
Sagar Sharma in Lucknow: संसद में घुसपैठ करने वाले सागर शर्मा (Sagar Sharma)को लेकर के घर रविवार शाम एक के बाद एक नये अपडेट सामने आ रहे है। बीती शाम 6 बजे दिल्ली पुलिस की टीम (Delhi Police team) सागर के घर पहुंची। जहां पुलिस ने सागर के पिता रोशन लाल, मां रानी और बहन तीनों से कमरे में अलग-अलग पूछताछ की। जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम सागर के घर में तकरीबन 40 मिनट तक रही।
परिवार ने सागर से वीडियो कॉल पर की बात
पूछताछ के बाद टीम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सागर की उसके परिवार के साथ बात कराई। इस दौरान बेटे को देखकर रानी (सागर की मां) रोने लगी। वहीं पिता और बहन ने भाई का हालचाल पूछा। वीडियो कॉल पर सागर ने कहा- मां तुम परेशान न हो, तुम्हारा बेटा अमर हो गया। साथ ही बहन से कहा की मां का ख्याल रखना।
पुलिस ने की सागर के कमरे की तलाश
जहां एक ओर दिल्ली पुलिस ने सागर के परिजनों से पूछताछ की वहीं दूसरी ओर टीम ने घर की तलाशी ली। हालांकि इस तलाशी में टीम को सागर द्वारा बताए दस्तावेज नहीं मिल सके। जिसके बाद टीम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सागर की बहन से बात कराई। जिसमें सागर ने कहा- जो सामान पुलिस टीम मांग रही है, वह मेरी अलमारी और किचन के पास रखी टेबल की दराज में है, उन्हें दे दो। जिसके बाद बहन ने सागर से जुड़ी हर चीज पुलिस को सौंप दिये। इन सामानों में कुछ कागज, एक डायरी और रजिस्टर था। इस डायरी में सागर ने अपने विचार और कुछ मोबाइल नंबर लिखे थे।
ये भी पढ़ें-Sagar Sharma in Lucknow: संसद में घुसपैठ करने वाले सागर शर्मा को लखनऊ ला रही है दिल्ली पुलिस, तलाशेगी सबूत
सागर ने 1200 रुपए में खरीदे थे 2 जोड़ी जूते
वहीं पूछताछ से पहले, दिल्ली पुलिस आलमबाग के सडाना फुटवियर शॉप पर पहुंची। जानकारी के अनुसार सागर ने जूते इसी दुकान से खरीदे थे। जूते के पैतावा को हटाकर अंदर शोल काटकर कलर स्प्रे रखने की जगह उसने खुद ही बनाई थी।पुलिस ने शॉप मालिक दीपक सडाना से पूछताछ की। इस दौरान दुकानदार ने बताया कि वो सागर को नही जानता है उसने सागर को सिर्फ टीवी में देखा है।
जिसपर टीम ने दुकानदार से सागर की वीडियो कॉल से बात कराई। जिसमें सागर ने 699 रुपए वाले जूते खरीदने की बात कही। इसके बाद दुकानदार ने उसी रेंज के कुछ जूते दिखाए। जिसमें सागर ने एक डिजाइन के आठ नंबर के जूते देखकर कहा- हां, ऐसे ही थे। आगे सागर ने बताया कि एक जोड़ी जूते का रेट 699 रुपए था, जबकि डिस्काउंट के बाद उसे दोनों जूते 1200 रुपए में मिल गये थे।