Israel Hamas War Updates: गाजा में करीब 250 इज़रायली बनाए गए बंधक, IDF चलाएगी बचाव अभियान

Israel Hamas War Updates: हमास की मिलिट्री विंग अल-कसम ब्रिगेड ने कहा है “कि गाजा में 200 से 250 इजरायली बंधक हैं, जिन्हें 7 अक्टूबर के हमले के बाद पकड़ लिया गया था”।

Israel Hamas War Updates:  गाजा में करीब  250 इज़रायली बनाए गए बंधक, IDF चलाएगी बचाव अभियान

Israel Hamas War Updates: हमास (Hamas) की मिलिट्री विंग (Military Wing) अल-कसम ब्रिगेड (Al-qasam brigade) ने अपने एक बयान में कहा है कि “गाजा में 200 से 250 इजरायली बंधक हैं, जिन्हें 7 अक्टूबर के हमले के बाद पकड़ लिया गया था”।

चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ (Xinhua) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को एक टेलीविजन संबोधन में अल-कसम ब्रिगेड (Al-qasam brigade) के प्रवक्ता अबू ओबैदा (Abu Obaida) ने कहा कि हमास (Hamas) ने 200 कैदियों को पकड़ रखा है। इसके अलावा बाकियों को दूसरे समूहों ने पकड़ रखा है। 
हमास (Hamas) के प्रवक्ता ने कहा कि वे इजरायली (Israeli) बमबारी के चलते बंधकों की सटीक संख्या नहीं बता सकते। हालांकि, कमसेकम 250 बंधको के होने के आसार हैं।  

ओबैदा ने बताया कि गाजा पर चल रहे इज़रायल के हमलो में कम से कम 22 इज़रायली (Israeli) मारे जा चुके हैं, मरने वालों मे तेल अवीव (Tel Aviv) स्थित कलाकार गाइ ओलिव्स भी शामिल हैं। 

इज़रायल की जेलों में भी बंद हैं फिलिस्तीनी बंधक

हमास (Hamas) के एक पूर्व नेता रहे खालिद मेशाल (Khalid meshal) ने भी दावा किया है कि इज़रायल (Israel) के जेलों मे बड़ी तादाद में फिलिस्तीन (Palestine) के बंधक हैं। जिन्हें छुड़ाना उनकी प्राथमिकता है। आज उनके पास फिलिस्तीन (Palestine) की जेल में बंद लोगों को छुड़ाने के लिए पर्याप्त बंधक हैं जिनमे इज़रायली सेना (Israeli Army) के उच्च अधिकारियों समेत आम लोग भी शामिल हैं। 

खालिद मेशाल (Khalid meshal) ने बताया कि बंधक बनाने का एक मकसद ये भी था कि "इस लड़ाई का लक्ष्य हमारे अपने लोग जो इज़रायल (Israel) की ज़ायोनी जेलों में बंद हैं। उन्हें जल्द से जल्द छुड़ा लिया जाए, इसी के चलते इज़रायली सैनिकों (Israeli soldiers) और आम लोगों को बंधक बनाया गया है। आखिर में उन्होंने बताया कि हमास नागरिकों और विदेशी नागरिकों के साथ अलग-अलग व्यवहार करेगा।