Road Accident in Pakistan : पाकिस्तान में यात्रियों से भरा ट्रक खाई में गिरा, 17 की मौत

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक ट्रक गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है।

Road Accident in Pakistan : पाकिस्तान में यात्रियों से भरा ट्रक खाई में गिरा, 17 की मौत

Road Accident in Pakistan : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक ट्रक गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है। यह घटना बुधवार रात को हुई। ईधी फाउंडेशन के हब प्रभारी मनन बलूच के अनुसार बचाव अभियान गुरुवार सुबह समाप्त हुआ।

मुस्लिम सूफी दरगाह शाह नूरानी जा रहे थे लोग

तीर्थयात्री बलूचिस्तान के खुजदार जिले में सुदूर मुस्लिम सूफी दरगाह शाह नूरानी जा रहे थे, तभी बुधवार को हब शहर में उनकी बस खाई में गिर गई। जिस जगह पर हादसा हुआ, वह कराची से करीब 100 किलोमीटर दूर है।सभी यात्री सिंध प्रांत के थट्टा शहर के रहने वाले थे।

सरफराज बुगती ने दुख जताया

इस हादसे में लोगों की मौत पर बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने दुख जताया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाए। पर्याप्त सुरक्षा उपायों की कमी, अपर्याप्त चालक प्रशिक्षण और पुराने परिवहन बुनियादी ढांचे के कारण पाकिस्तान में अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

नोट- यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है। इसके साथ डेली लाइन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है। ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी।