War between Israel and Hamas: हमास के खिलाफ जंग में इजरायल के 8 और सैनिक मारे गए- IDF

आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि 27 अक्टूबर से अब तक मारे गए कुल सैनिकों की संख्या 152 तक पहुंच गई है।

War between Israel and Hamas: हमास के खिलाफ जंग में इजरायल के 8 और सैनिक मारे गए- IDF

War between Israel and Hamas: 7 अक्टूबर से इजरायल और हमास के बीच जंग (War between Israel and Hamas) जारी है। इस दौरान गाजा में लड़ाई तेज होने के कारण हमास के खिलाफ हमले में इजरायल डिफेंस फोर्सेज (Israel Defense Forces)के 8 और सैनिक मारे गए हैं। आईडीएफ ने शनिवार को पांच और सैनिकों की मौत की घोषणा की है। 

अब तक कुल 152 सैनिक मारे गए 

आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि 27 अक्टूबर से अब तक मारे गए कुल सैनिकों की संख्या 152 तक पहुंच गई है। हमास के हमले में मारे गए सैनिकों की पहचान हो गई है। इनकी पहचान हाइफा से डेविड बोगदानोव्स्की (19) और ओरेल बाशान (20), यिफ़्ताह से गैल हर्शको (20) और लैपिड से इतामार शेमेन (22) के रूप में हुई। हर्जलिया से मास्टर सार्जेंट नदाव इस्साकार फरही (30), हाइफा से मास्टर सार्जेंट एलियाहू मीर ओहाना (28) दोनों यिफ़्ताच ब्रिगेड एक पैदल सेना इकाई से थे। जेरूसलम से पैराट्रूपर्स सार्जेंट फर्स्ट क्लास इलियासफ शोशन (28),और कफर योना से सार्जेंट प्रथम श्रेणी ओहद अशूर (23) मध्य गाजा में मारे गए।

संघर्ष विराम के दौरान हमास ने रिहा किये 105 बंधक

बता दें कि हमास और इजरायल (Hamas and Israel)के बीच 24 नवंबर से एक दिसंबर तक एक सप्ताह के अस्थायी संघर्ष विराम के दौरान हमास ने 105 बंधकों को रिहा कर दिया था, जबकि 129 बंधक अभी भी हमास की कैद में हैं। इजराइलियों का मानना है कि बाकी 129 बंधकों में से कम से कम 20 बंधकों की मौत हो चुकी है।
 
इजरायली जेलों में बंद हैं हजारों फिलिस्तीनी 

वहीं इजरायली जेलों में हजारों फिलिस्तीनी हैं जिन्हें बिना किसी मुकदमे और कानूनी सलाह के बिना रखा गया है। फिलिस्तीनी प्रिजनर्स क्लब (Palestinian Prisoners Club) ने कहा है कि इजरायली बलों ने 7 अक्टूबर से कब्जे वाले वेस्ट बैंक में 4,655 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।