World Pharmacists Day 2023: क्या है वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे, क्यों मनाया जाता है ये दिन, जानें इसका इतिहास और महत्व

World Pharmacists Day 2023: एक मजबूत समाज की कलपना तभी संभव है जब वो समाज आर्थिक तौर पे, स्वास्थ्य के मामलों में मजबूत हो। किसी भी स्वस्थ समाज के लिए स्वास्थ्य सेवा अहम भूमिका निभाती है। इसी कड़ी में एक फार्मासिस्ट की एक समाज में अहम भूमिका होती है। जानते हैं कैसे......

World Pharmacists Day 2023: क्या है वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे, क्यों मनाया जाता है ये दिन, जानें इसका इतिहास और महत्व

World Pharmacists Day 2023: एक फार्मासिस्ट (Pharmacist) लोगों की वक्त-वक्त की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करता रहता है। इन सेवाओं में मरीजों को सही सलाह देना उनका सही इलाज करना और उनके लिए दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराना शामिल है। दुनिया भर के फार्मासिस्ट्स (Pharmacist) के इसी योगदान को देखते हुए हर साल 25 सितंबर को वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे (Pharmacist Day) मनाया जाता है। आपको पता होना चाहिए सेहतमंद (Healthy) रहने के लिए स्वस्थ आहार और व्यायाम के अलावा अच्छी और सुचारू स्वास्थ्य सेवा बहुत जरूरी है। मरीजों को अच्छी सलाह देने से लेकर उनका सही इलाज करने तक और उनके लिए दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने तक,  की पूरी जिम्मेदारी एक फार्मासिस्ट की होती है। 

क्या है इसका इतिहास ?

वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे (World Pharmacist Day) 25 सितंबर 1912 में एफआईपी (FIP) की स्थापना की वर्षगांठ का प्रतीक है और इसे साल 2009 में एफआईपी (FIP) परिषद द्वारा अपना लिया गया था। फार्मेसी (Pharmacy), फार्मास्युटिकल विज्ञान (Pharmaceutical Science) और फार्मास्युटिकल शिक्षा (Pharmaceutical Education) का प्रतिनिधित्व करने वाली एक वैश्विक संस्था है। हर साल विश्व फार्मासिस्ट दिवस (World Pharmacist Day) अभियान का नेतृत्व हर साल एफआईपी (FIP) द्वारा किया जाता है, जिसका विषय एफआईपी (FIP) के ब्यूरो द्वारा चुना जाता है।

क्यों मनाया जाता है फार्मासिस्ट-डे  

दुनिया भर के फार्मासिस्टों (Pharmacists) की स्वास्थ्य सेवाओं में उनकी भूमिका को उजागर करने के लिए वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे (Pharmacists Day) मनाया जाता है। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने और इसे अपग्रेड करने के मकसद से भी इस दिन को मनाया जाता है। 

फार्मासिस्ट डे का महत्व
   
इस दिन दुनिया का हर व्यक्ति अच्छी और उचित स्वास्थ्य सुविधाएं (Health facilities) प्रदान करने में फार्मासिस्ट्स (Pharmacists) की भूमिका को उजागर करता है। इस बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है। इस खास दिन के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपना अहम योगदान देने के चलते फार्मासिस्ट्स (Pharmacists) को सम्मानित किया जाता है। इस दिन को मनाने का सबसे अच्छा तरीका फार्मासिस्ट्स (Pharmacists) के प्रयास और मेहनत को पहचानना और सही मायने देना है। वे हमारे लिए जो भी कर रहे हैं, उसके लिए हम सभी को उन्हें धन्यवाद देना है।