Chhattisgarh news: राहुल ने छत्तीसगढ़ में उठाया जनगणना का मुद्दा, ‘जाति जनगणना हिन्दुस्तान का एक्स-रे है’
Chhattisgarh news: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए जाति जनगणना का मुद्दा उठाया और इसे हिन्दुस्तान का एक्स-रे बताया। इस दौरान उन्होंने अडानी पर भी निशाना साधा
Chhattisgarh news: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए जाति जनगणना का मुद्दा उठाया और इसे हिन्दुस्तान का एक्स-रे बताया। इस दौरान उन्होंने अडानी पर भी निशाना साधा। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को गरीब विरोधी करार देते हुए कहा कि कांग्रेस का रिमोट कंट्रोल गरीबों के खातों में राशि डालने के लिए और भाजपा का रिमोट कंट्रोल उद्योगपतियों के लिए चलता है। ये बातें छत्तीसगढ़ में ‘ग्रामीण आवास न्याय योजना’ के शुभारंभ के दौरान कही। राहुल गांधी ने इस योजना की शुरूआत करते हुए 47 हजार से ज्यादा परिवारों को पहली किस्त के तौर पर 118 करोड़ रुपये स्वीकृत किए।
राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “अगर ओबीसी, दलित, आदिवासियों और महिलाओं को उनका हक देना है तो जाति जनगणना कराना ही पड़ेगा। अगर मोदी नहीं कराएंगे तो हमारी सरकार आने पर इसे हम करा देंगे।” ने कहा, “नरेन्द्र मोदी जहां भी जाते हैं, ओबीसी वर्ग की बात करते हैं। कांग्रेस पार्टी ने जाति जनगणना कराई थी। उसमें हर जाति के कितने लोग हैं, इसका डेटा सरकार के पास पड़ा हुआ है। लेकिन मोदी वह डेटा पब्लिक को नहीं दिखाना चाहते।”
राहुल ने कहा, “मैंने लोकसभा में जाति जनगणना पर बोला, जैसे ही मैंने जाति जनगणना की बात की, कैमरा दूसरी तरफ कर दिया जाता। मैंने एक आंकड़ा निकाला। मैंने देखा कि हिन्दुस्तान की सरकार को एमलए और एमपी नहीं चलाते हैं। हिन्दुस्तान की सरकार के सेक्रेटरीज और कैबिनेट सेक्रेटरीज चलाते हैं। इनमें महज तीन ही ओबीसी वर्ग से हैं, इस तरह बजट का सिर्फ पांच प्रतिशत के नियंत्रण की जिम्मेदारी ओबीसी सचिवों के हाथ में होती है।और वे 3 लोग हिन्दुस्तान का केवल 5 प्रतिशत बजट कंट्रोल करते हैं. क्या हिन्दुस्तान में सिर्फ 5 प्रतिशत ओबीसी हैं? ये सबसे बड़ा सवाल है और इसका जवाब केवल जाति जनगणना से ही मिल सकता है।” इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी संबोधित किया।