PM Modi: पीएम मोदी ने राहुल को बताया मूर्खों का सरदार, उपब्धियां न देखने की है मानसिक बिमारी

PM Modi: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी चुनाव के प्रचार मे पूरा दमखम दिखा रही है। इसी के चलते भाजपा के उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाएं करने आए पीएम मोदी ने राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं का नाम लिए बगैर उनपर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मूर्खों के सरदार को देश की उपब्धियां न देखने की मानसिक बीमारी है।

PM Modi: पीएम मोदी ने राहुल को बताया मूर्खों का सरदार, उपब्धियां न देखने की है मानसिक बिमारी

PM Modi: आगामी विधानसभा चुनावों के समीकरण को साधने की कवायद अब जोर-शोर से शुरू हो चुकि है। इसी के चलते मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) में विधानसभा के चुनाव में भाजपा (BJP) के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं करने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister narendra modi) ने राहुल गांधी (Rahul gandhi) और कांग्रेस नेताओं (Congress leaders) का नाम लिए बगैर उनपर बड़ा हमला बोला।

भारत में सब लोगों के पास मेड इन चाइना मोबाइल

उन्होंने कहा कि मूर्खों के सरदार को देश की उपब्धियां न देखने की मानसिक बीमारी हो गई है। मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) के बैतूल (betul) में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने बिना नाम लिए पिछले दिनों राहुल गांधी के एक बयान पर तंज कसा था और कहा था कि कल कांग्रेस के एक महाज्ञानी कह रहे थे कि भारत में सब लोगों के पास मेड इन चाइना मोबाइल फोन होता है।

भारत दुनिया में मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है

पीएम मोदी ने कहा कि अरे मूर्खों के सरदार, किस दुनिया में रहते हो। कांग्रेस के नेताओं को अपने देश की उपलब्धियां न देखने की मानसिक बीमारी हो गई है। जबकि, सच्चाई ये है कि आज भारत दुनिया में मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है। राज्य के विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि जैसे-जैसे 17 नवंबर की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे कांग्रेस के नेताओं के दांवों की पोल खुलती जा रही है। आज हमें पूरे एमपी (MP) से रिपोर्ट मिल रही है कि कांग्रेस ने हार मानकर खुद को भाग्य भरोसे छोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें- MP Election: मध्य प्रदेश के सतना में गरजे पीएम मोदी, कहा- ‘कांग्रेस आई, तबाही लाई’

उन्होंने आगे कहा कि ये चुनाव है, मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) के विकास को डबल इंजन की रफ्तार देने के लिए। नौजवानों, महिलाओं को आगे बढ़ने के नए अवसर देने के लिए है। कांग्रेस (Congress) के लूट और भ्रष्टाचार के पंजे को मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) से दूर रखने के लिए है। कांग्रेस ने मान लिया है कि मोदी की गारंटी के सामने कांग्रेस (Congress) के झूठे वादे एक पल भी नहीं टिक सकते। मोदी की गारंटी का मतलब है, गारंटी पूरी होने की गारंटी।

जहां-जहां कांग्रेस रही है वहां-वहां सिर्फ तबाही हुई- PM मोदी

PM मोदी ने कांग्रेस पर अपना हमलावर रुख बरकरार रखते हुए कांग्रेस पर तीखे हमले किए उन्होंने कहा कि जैसे जैसे 17 नवंबर की तारीख नजदीक आ रही वैसे-वैसे कांग्रेस नेताओं के झूठे वादों की पोल खुलती जा रही है। हमारे पास पूरे मध्य प्रदेश से रिपोर्ट आ रही है कि कांग्रेस ने हार मानकर खुद को भाग्य भरोसे छोड़ दिया है।

कांग्रेस पर आदिवासियों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक आदिवासी समाज के वोट बटोरे, लेकिन, सड़क, बिजली, पानी, अस्पताल, स्कूल जैसी सुविधाओं से आदिवासियों को कांग्रेस ने हमेशा दूर रखा। कांग्रेस जो वादा करती है, वो कभी पूरा नहीं करती।  पिछली बार कर्जमाफी का वादा सरकार बनने के डेढ़ साल बाद तक ये लोग पूरा नहीं कर पाए। दूसरी तरफ भाजपा है, जो जितना वादा करती है, उससे भी ज्यादा करने का प्रयास करती है।