Pakistan: इमरान खान पर फिर गिरी गाज, जेल में होने के बावजूद तोशाखाना और अल कादिर ट्रस्ट मामले में हुए गिरफ्तार

पाकिस्तान की भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) ने अल कादिर ट्रस्ट और तोशाखाना मामले में इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया है।

Pakistan: इमरान खान पर फिर गिरी गाज, जेल में होने के बावजूद तोशाखाना और अल कादिर ट्रस्ट मामले में हुए गिरफ्तार

Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के लीडर इमरान खान एक बार फिर से मुश्किलों में फंसते दिख रहे हैं। दरअसल पहले से ही जेल में बंद इमरान खान को एक बार फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है।

क्यों हैं जेल में बंद

खुफिया दस्तावेज सार्वजनिक करने के मामले में इमरान खान पहले ही पाकिस्तान की अडियाला जेल में बंद हैं। इसके बाद अब पाकिस्तान की भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) ने अल कादिर ट्रस्ट और तोशाखाना मामले में इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया है। 

क्या है अल कादिर ट्रस्ट मामला

बता दें कि इमरान खान को इसी साल अगस्त महीने में खुफिया दस्तावेज सार्वजनिक करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने एक पाकिस्तानी बिजनेसमैन पर 450 अरब रुपये का जुर्माना लगाया था। इसी के तहत उस समय प्रधानमंत्री होने के नाते इमरान खान पर आरोप लगा था कि जुर्माने की रकम जमा कराने के बजाय इमरान खान ने जुर्माने की रकम पर समझौता किया और इसके बदले में बिजनेसमैन ने इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी द्वारा गठित अल कादिर ट्रस्ट को करीब 57 एकड़ जमीन तोहफे में दी थी।

क्या है तोशाखाना मामला 

वहीं पूर्व पीएम इमरान खान को तोशाखाना मामले में भी इसी साल अगस्त में दोषी ठहराया गया था। हालांकि बाद में उन्हें इस मामले में जमानत मिल गई थी। दरअसल तोशाखाना मामला पाकिस्तान की चुनाव आयोग ने दर्ज कराया था। इसमें इमरान पर आरोप लगा था उन्होंने अपने हलफनामे में तोशाखाना से बेचे गए गिफ्ट आइटम से मिले पैसों की जानकारी नहीं दी थी।

जेल में ही फिर गिरफ्तार

सोमवार, 13 नवंबर को नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो के जज मोहम्मद बशीर की अदालत ने इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए अरेस्ट वारंट जारी किया था। जिसके बाद रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद इमरान खान को फिर से गिरफ्तार किया गया है।