Arvind Kejriwal arrested by CBI : सुनवाई के दौरान शुगर लेवल गिरने से केजरीवल की तबीयत हुई खराब, दूसरे कमरे में ले जाया गया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ट्रायल कोर्ट में सुनावई के दौरान शुगर लेवल गिरने से तबियत खराब हो गई जिसके बाद सुनवाई रोक दी गई और उनको दूसरे रूम में ले जाया गया। बुधवार सुबह CBI ने उनको गिरफ्तार कर लिया और उनको ट्रायल कोर्ट में पेश किया था।
Arvind Kejriwal arrested by CBI : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की ट्रायल कोर्ट में सुनावई के दौरान शुगर लेवल गिरने से तबियत खराब हो गई जिसके बाद सुनवाई रोक दी गई और उनको दूसरे रूम में ले जाया गया। बुधवार सुबह CBI ने उनको गिरफ्तार (Arvind Kejriwal arrested by CBI) कर लिया और उनको ट्रायल कोर्ट में पेश किया था। CBI ने 25 जून को रात 9 बजे तिहाड़ जाकर शराब नीति में भ्रष्टाचार को लेकर केजरीवाल से पूछताछ की थी।
ED ने 21 मार्च को किया था गिरफ्तार
बतादें इससे पहले, शराब नीति (Delhi Liquor Policy Case) में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप (Money Laundering Allegations) में ED ने 21 मार्च को उन्हें गिरफ्तार किया था। वे पिछले 87 दिनों से तिहाड़ में बंद हैं। हालांकि वे लोकसभा चुनाव के दौरान 10 मई से 2 जून यानी 21 दिन के लिए पैरोल पर थे।
सुप्रीम कोर्ट में दाखिल जमानत याचिका वापस ली
नए मामले में CBI द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल जमानत याचिका वापस ले ली है। लोअर कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में 20 जून को उन्हें जमानत दे दी थी। ED इसके खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची। 25 जून को हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने लोअर कोर्ट का फैसला पलट दिया। इसके खिलाफ केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी।
25 जून के ऑर्डर के खिलाफ नई याचिका लगाएंगे
सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई शुरू होने पर केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी (Advocate Abhishek Manu Singhvi) ने कहा कि केजरीवाल को CBI ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने भी 25 जून को लोअर कोर्ट के जमानत देने के आदेश को पलट दिया है। अब हम हाईकोर्ट के 25 जून के ऑर्डर के खिलाफ नई याचिका लगाएंगे। इसलिए मौजूदा याचिका को अब वापस लाना चाहते हैं।इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने ED के वकील SV राजू की सहमति के बाद याचिका वापस लेने की इजाजत दे दी।
CBI की तरफ से केजरीवाल की गिरफ्तारी भाजपा की चाल
आम आदमी पार्टी (AAP) का आरोप है कि 26 जून को सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की जमानत पर सुनवाई से पहले केंद्र सरकार CBI के साथ मिलकर उन्हें दूसरे मामले में गिरफ्तार करवाने की साजिश रच रही है।
केंद्र की भाजपा सरकार ने सीबीआई के साथ मिलकर रची बड़ी साज़िश! pic.twitter.com/C6OLNLA6bQ — Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 25, 2024
AAP सांसद संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) ने मंगलवार (25 जून) की रात X पर वीडियो पोस्ट कर कहा, 'जुर्म, अत्याचार और ज्यादती की इंतेहा हो गई है। कल (26 जून) को जब सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को जमानत मिलने की पूरी संभावना है, इससे पहले केंद्र की भाजपा सरकार ने CBI के अधिकारियों के साथ मिलकर बड़ी साजिश रची है।
ये भी पढ़ें..