Adar Poonawala New House: सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने लंदन में खरीदा सबसे महंगा घर

यह डील लंदन में घरों के मामले में इस साल की सबसे बड़ी डील है और इसके बाद एबरकॉनवे हाउस लंदन में अब तक बेचा गया दूसरा सबसे महंगा घर बन गया है।

Adar Poonawala New House: सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने लंदन में खरीदा सबसे महंगा घर

Adar Poonawala New House: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawala) लंदन में सबसे महंगा घर खरीदा है। जानकारी के मुताबिक, लंदन के इस घर को 2023 का सबसे महंगा घर होने का खिताब मिला है और इसकी कीमत ₹1,446 करोड़ है।

एबरकॉनवे हाउस की कीमत है 1,446 करोड़

42 साल के भारतीय अरबपति अदार पूनावाला लंदन के पॉश इलाके मैफेयर्स में हाइड पार्क के पास एक सदी पुरानी हवेली ‘एबरकॉनवे हाउस’ को खरीदने के लिए 138 मिलियन पाउंड (करीब ₹1,446 करोड़ रुपये) खर्च किए हैं। बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के CEO अदार ने लंदन स्थित 25,000 वर्ग फीट जगह में फैली इस हवेली को खरीदने में कुछ समय पहले रुचि दिखाई थी। 

दूसरा सबसे महंगा घर

बता दें कि यह डील लंदन में घरों के मामले में इस साल की सबसे बड़ी डील है और इसके बाद एबरकॉनवे हाउस लंदन में अब तक बेचा गया दूसरा सबसे महंगा घर बन गया है। इस डील को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की ब्रिटिश सब्सिडियरी सीरम लाइफ साइंसेज (Serum Life Sciences) द्वारा पूरा किया जा रहा है। हालांकि ये माना जा रहा है कि पूनावाला का इस घर में रहने का कोई इरादा नहीं है। यह घर कंपनी के गेस्ट हाउस और इवेंट होस्ट करने के लिए इस्तेमाल होगा।

कौन हैं अदार पूनावाला

अदार पूनावाला सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ (CEO of SII) हैं, जो एक निजी परिवार के स्वामित्व वाला व्यवसाय है। साल 1966 में उनके पिता डॉ. साइरस पूनावाला (Dr. Cyrus Poonawala) ने सीरम इंस्टीट्यूट की स्थापना की थी। लंदन के वेस्टमिंस्टर विश्वविद्यालय (Westmisnter University, London) से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने वाले अदार ने 2001 में सीरम इंस्टीट्यूट को  ज्‍वाइन किया था। इसके बाद साल 2011 में अदार ने अपने पिता से सीईओ का पद संभाला और कंपनी के संचालन का पूरा नियंत्रण अपने हाथ में लिया। इसी के साथ अदार, विल्लू पूनावाला नामक एक चैरिटेबल फाउंडेशन (Villo Poonawala Foundation) के संस्थापक भी हैं।