Fire in Ghaziabad: गाजियाबाद में गारमेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर 14 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैनात

गाजियाबाद के मोहन नगर इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया में साईं गारमेंट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं।

Fire in Ghaziabad: गाजियाबाद में गारमेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर 14 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैनात

Fire in Ghaziabad: गाजियाबाद के मोहन नगर इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया (Mohan Industrial Area) में साईं गारमेंट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। भीषण आग के चलते फैक्ट्री के एक तरफ की दीवार में दरार आ गई है। आग लगने के बाद लोग जब अपनी जान बचाने के लिए बाहर भाग रहे थे तो इस भगदड़ में भी कुछ लोगों को चोट भी आई है।

आग लगने से मची भगदड़ में कई लोग हुए घायल

गाजियाबाद के फायर (Fire Brigade in Ghaziabad) ऑफिसर राहुल पॉल ने बताया कि साहिबाबाद के फायर ब्रिगेड ऑफिस में सूचना मिली थी कि मोहन नगर के इंडस्ट्रियल एरिया में एक साई एक्सपोर्ट नाम से गारमेंट फैक्ट्री है, जिसमें आग लग गई है।

केमिकल से लगी आग

सूचना मिली कि इस फैक्ट्री में डाई के लिए जो केमिकल का स्टोरेज था आग उसी में लगी थी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां अलग-अलग फायर स्टेशन से घटनास्थल पर रवाना की गई हैं। चार अलग-अलग गाड़ियां हापुड़, मेरठ और नोएडा से भी मंगवाई गई हैं। कुल 14 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई है।

आग लगने से दीवारों में आई दरार

चीफ फायर ऑफिसर के मुताबिक भीषण आग होने के चलते दीवार के एक तरफ दरार आ गई है और बिल्डिंग के गिरने का भी खतरा बना हुआ है। कपड़े के बड़े-बड़े रोल होने के चलते आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।