Azadi ka Amrit Mahotsav: बनारस रेल इंजन कारखाना में हुआ अमृत महोत्सव का आयोजन, कर्मचारियों व कलाकारों को मिला सम्मान
Azadi ka Amrit Mahotsav: वाराणसी के बनारस रेल इंजन काराखाना के सूर्य सरोवर परिसर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया।
Azadi ka Amrit Mahotsav: वाराणसी के बनारस रेल इंजन काराखाना (Banaras Railway Engine Factory) के सूर्य सरोवर परिसर (Surya Sarovar Complex) में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। अमृत महोत्सव के अंतर्गत 12 से 14 अगस्त 2023 तक आयोजित फोटो प्रदर्शनी एवं सास्कृतिक कार्यक्रम (Photo exhibition and cultural program) में विशेष रूप से सहयोग करने वाले जन संपर्क, सिविल एवं अन्य विभाग के कर्मचारियों के साथ ही उत्कृष्ट देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तु्त करने वाले उदीयमान कलाकारों को सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री विजय ने बरेका प्रशासन भवन के कीर्ति कक्ष में कर्मचारियों और कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनकी हौसला अफजाई की। वरिष्ठ उप महाप्रबंधक के हाथों सम्मान पाकर बाल कलाकार और महिला कलाकार काफी उत्साहित और प्रसन्न नजर आए।
श्री विजय ने अपने सम्बोधन में जहां कलाकारों की हौसला अफजाई की तो वहीं देश के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने के लिए उन्हे प्रेरित भी किया। आजादी के लिए किए गए संघर्षों में अपना योगदान देने वाले राष्ट्र नायकों को याद करते हुए बच्चों को उनके विषय में विस्तारपूर्वक बताया।
बता दें कि भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 75 साल की गौरवशाली इतिहास को मनाने के लिए फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से बरेका अपने स्थापना काल से लेकर अब तक की गौरवपूर्ण विकास गाथा को छायाचित्रों के माध्यम से लोगों के सामने पेश किया था।
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत देशभक्ति एवं आजादी पर आधारित मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन की भी प्रस्तुति की गई। जिसे दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से शिवांशी फिटनेस जोन की निर्देशिका श्रीमती बिन्दु सिंह, श्री एस के सिंह, श्रीमती रानी, श्री विनोद कुमार उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जन सम्पर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार ने सम्मानित हुए सभी कलाकारों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।