Lucknow News: LDA की बैठक में महानगर विकास प्राधिकरण को मंजूरी, 4 से 10 लाख कम हुए फ्लैट्स के दाम
लखनऊ विकास प्राधिकरण बोर्ड ने शुक्रवार 5 जुलाई को एक अहम बैठक कर महानगर विकास प्राधिकरण के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। एलडीए की अध्यक्ष और मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई।
Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण बोर्ड (Lucknow Development Authority Board) ने शुक्रवार 5 जुलाई को एक अहम बैठक कर महानगर विकास प्राधिकरण (Metropolitan Development Authority) के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। एलडीए की अध्यक्ष और मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब (Divisional Commissioner Dr. Roshan Jacob) की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई। लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, एलडीए उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी, सचिव विवेक श्रीवास्तव, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह और अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा की मौजूदगी में करीब 40 प्रस्तावों पर सहमति बनी है। अब इन प्रस्ताव को शासन के पास भेजा जाएगा। मंत्री परिषद से हरी झंडी मिलने के बाद लखनऊ महानगर विकास प्राधिकरण यानी एलएमडीए के गठन की अधिसूचना जारी होगी। फिलहाल जब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती है, जब तक पुराने तरीके से ही काम होगा।
सभी जनपदों में खोले जाएंगे जोनल ऑफिस
कैंट और लखनऊ औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण यानी लीडा को छोड़कर जिले की सभी 10 नगर पंचायतों और आठ विकास खंड के सभी गांव एलडीए में शामिल होंगे। लखनऊ महानगर प्राधिकरण में जनपद के 1104 गांव समेत गोसाईगंज, निगोहां, बंथरा, मोहनलालगंज गंगागंज, काकोरी, मलिहाबाद, माल, इटौंजा, बीकेटी कस्बे शामिल होंगे। जिससे गांवों में शहर की तरह ही विकास होगा। महानगर प्राधिकरण के प्रस्ताव में बाराबंकी जनपद का भी एक तिहाई भाग शामिल था, जिसे शासन के हस्तक्षेप के बाद हटा दिया गया। इन क्षेत्रों में जोनल आफिस खोले जाएंगे। जहां नक्शा पास करने से लेकर विभाग के सभी काम किए जाएंगे।
200 प्रति वर्ग मीटर पर देना होगा सुविधा शुल्क
वहीं, अब नगर पंचायतों और गांवों में भी भवन निर्माण के लिए एलडीए से नक्शा पास कराना होगा। इसके लिए एलडीए को 200 प्रति वर्ग मीटर का सुविधा शुल्क देना लेगा। लखनऊ महानगर प्राधिकरण क्षेत्र में कहीं भी नक्शा पास कराने के लिए सुख-सुविधा शुल्क जमा करना होगा। गोमती नदी के किनारे निर्माणाधीन ग्रीन कॉरिडोर निर्माण का खर्च इसी मद से निकाला जाएगा। इसके साथ शहर से लेकर गाव तक हो रहे अवैध निर्माण पर शिकंजा कसा जाएगा। नगरों और गांवों में महायोजना-2031 (Master Plan-2031) के मुताबिक विकसित सुविधाएं दी जाएंगी। योजनाक के मुताबिक, महायोजना- 2031 के लिए जियोग्राफिक इंफारमेशन सिस्टम यानी जीआईएस सर्वे कराया जाएगा। फिर इसको लेकर दावे और आपत्तियां मांगी जाएंगी। जिनका निपटारा करने के बाद नई व्यवस्था लागू की जाएगी।
LDA ने 156 फ्लैट्स की कीमतों में की भारी कटौती
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अपने तीन अपार्टमेंट के कुल 156 फ्लैट्स की कीमतों में भारी कटौती की है। एलडीए ये फ्लैट्स शारदा नगर योजना स्थित रश्मिलोक, अलीगंज योजना स्थित अनुभूति और प्रियदर्शिनी योजना स्थित सृजन अपार्टमेंट के है। एलडीए ने इन फ्लैट्स की कीमत 4 लाख से 10 लाख रुपए तक कम की हैं। अब लोग 20.97 लाख से लेकर 62.40 लाख रुपए में 48.50 वर्गमीटर से लेकर 138.70 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बने 1 बीएचके, 2 बीएचके और 3 बीएचके का फ्लैट खरीद सकेंगे।