Up governamnet news : योगी सरकार ने स्कूली बच्चों को दी बड़ी राहत, शनिवार को बंद रहेगा स्कूल !
Up government news: सीएम योगी ने स्कूली बच्चों पर पढ़ाई का दबाव कम करने की दिशा में बड़ा फैसला लिया है। नये आदेश के अनुसार अब योगी सरकार (Yogi Government) प्रदेश में नई शिक्षा नीति को लागू करने जा रही है।
Up governamnet news : योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के स्कूली बच्चों को लेकर नया फैसला लिया है। सीएम योगी ने स्कूली बच्चों पर पढ़ाई का दबाव कम करने की दिशा में बड़ा फैसला लिया है। नये आदेश के अनुसार अब योगी सरकार (Yogi Government) प्रदेश में नई शिक्षा नीति को लागू करने जा रही है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा विभाग को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। नई शिक्षा नीति (New Education Policy) लागू होने के बाद स्कूलों में पढ़ाई के घंटों को कम कर दिया जाएगा। साथ ही बच्चों को हर रविवार के अलावा महीने के दो शनिवार की छुट्टी भी मिलेगी।
महीनें के 2 शिनवार बंद रहेगा स्कूल
योगी सरकार की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (New National Education Policy) लागू होने के बाद अब बच्चों को सप्ताह में केवल 29 घंटे ही पढ़ाया जाएगा। बता दें कि सोमवार से शुक्रवार तक 5 या 5.30 घंटे की क्लास ली जायेगी। वर्तमान समय में आम विषयों की क्लास 45 मिनट की होती है लेकिन अब इसे भी घटाकर मात्र 35 मिनट कर दिया गया है। हालांकि मेन सब्जेक्ट्स (main subjects) की टाइमिंग 50 मिनट कर दी जायेगी।
साल मे 10 दिन बिना बैग के स्कूल आएंगे छात्र
इसके अलावा महीने के 2 शनिवार को विद्यालय बंद रहेगा। बाकी 2 शनिवार को अमूमन दो से ढाई घंटे की ही क्लास ली जाएगी। नई शिक्षा नीति के तहत अब बच्चों को पढ़ाई के बोच से बचाने के लिए साल में अलग-अलग दिनों को मिला कर कुल 10 दिन बिना बस्ते के स्कूल आने की छूट रहेगी। बिना बस्ते वाले दिन बच्चों को मौखिक और प्रयोगों के जरिए पढ़ाया जाएगा।
क्या है इसके पीछ का कारण
योगी सरकार के इस नये फैसले से बच्चें काफी खुश है। सरकार का कहना है कि बच्चे पढ़ाई से भागें नहीं और खुद मन लगाकर पढ़े । साथ ही उन्होंने बताया कि इस नयी नीति(new policy) से बच्चों पर पढ़ाई का बोझ कम होगा और उन्हे परीक्षा के लिए पढ़ने का समय मिलेगा। इसके साथ ही वह अपने हॉबी(hobby) को भी पहचान सकेंगे और उनपर काम कर सकेंगे। ऐसा करने से बच्चे पढ़ाई को इंजॉय करेंगे और उन पर किसी भी प्रकार का बर्डन नही बढ़ेगा।