Sultanpur robbery encounter: सुल्तानपुर डकैतीकांड में एक और एनकाउंटर, यूपी एसटीएफ ने उन्नाव में अनुज प्रताप को किया ढेर

सुल्तानपुर ज्वेलरी शॉप में डकैती केस में एसटीएफ ने एक और एनकाउंटर किया है। एसटीएफ ने मंगेश यादव के बाद सोमवार को 1 लाख के इनामी अनुज प्रताप सिंह को उन्नाव में ढेर कर दिया है।

Sultanpur robbery encounter: सुल्तानपुर डकैतीकांड में एक और एनकाउंटर, यूपी एसटीएफ ने उन्नाव में अनुज प्रताप को किया ढेर

Sultanpur robbery encounter: सुल्तानपुर ज्वेलरी शॉप (Sultanpur Jewelery Shop) में डकैती केस (robbery case) में एसटीएफ (STF) ने एक और एनकाउंटर किया है। एसटीएफ (STF) ने मंगेश यादव (Mangesh Yadav) के बाद सोमवार को 1 लाख के इनामी अनुज प्रताप सिंह को उन्नाव (Unnao) में ढेर कर दिया है। 

अनुज प्रताप सिंह पर था एक लाख का इनाम

सुल्तानपुर डकैतीकांड (Sultanpur robbery) के आरोपी अनुज प्रताप सिंह और उसके साथी के साथ लखनऊ एसटीएफ (Lucknow STF) की उन्नाव के अचलगंज थाना इलाके (Achalganj police station area of ​​Unnao) में मुठभेड़ हुई। इस दौरान एसटीएफ (STF)की गोली अनुज प्रताप सिंह के सिर में लगी और दूसरा साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। वहीं मुठभेड़ के बाद एसटीएफ अनुज को अस्पताल लेकर गई, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे पहले इसी मामले से जुड़े मंगेश यादव को एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। 25 वर्षीय अनुज प्रताप सिंह अमेठी का रहने वाला था। उसके परिवार में पिता और छोटी बहन है। 

बदमाश का एक साथी मौके से भागा

एएसपी उन्नाव अखिलेश सिंह (ASP Unnao Akhilesh Singh) ने बताया कि सूचना मिली थी कि सुल्तानपुर डकैती (sultanpur robbery) का एक आरोपी अनुज उन्नाव में छिपा है। इसके बाद पुलिस ने एसटीएफ के साथ मिलकर आरोपी की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ ने आरोपी को अचलगंज क्षेत्र में घेर लिया। इस बीच आरोपी ने खुद को घिरा देखकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। फिर एसटीएफ की जवाबी फायरिंग में अनुज के सिर में गोली लग गई। वहीं उसका एक और साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया।

डकैती कांड के बाद से फरार था अनुज

एसटीएफ के मुताबिक, अनुज डकैती कांड के बाद से फरार था। वह लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। एसटीएफ की टीम उसकी तलाश में कर रही थी। इस बीच रविवार को उसकी लोकेशन उन्नाव में ट्रेस की गई। इसके बाद एसटीएफ ने उसे एनकाउंटर में ढेर कर दिया। 

अभी भी 3 आरोपी फरार

बता दें कि 28 अगस्त को सुल्तानपुर में भरतजी ज्वेलर्स शॉप पर दिनदहाड़े करोड़ों की डकैती हुई थी। इस डकैतीकांड में करीब 12 लोग शामिल थे। इस केस में अब तक मंगेश यादव और अनुज सिंह को एनकाउंटर में मारा जा चुके हैं। 3 बदमाशों को पैर में गोली मारकर पकड़ा गया है। वहीं, 4 आरोपी और गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अभी 3 फरार चल रहें हैं। जिनकी यूपी एसटीएफ और पुलिस तलाश कर रही है। 

मंगेश एनकाउंटर पर अखिलेश यादव ने कहा था- ‘जाति देखकर जान ली गई’

बता दें कि सुल्तानपुर डकैतीकांड में मंगेश यादव के एनकाउंटर (Mangesh Yadav's encounter) को लेकर यूपी में खूब सियासत हुई थी। एनकाउंटर के तुरंत बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) ने कहा था कि जाति देखकर जान ली गई है। अगर दिमाग होता, तो चप्पल में एनकाउंटर नहीं करते। यही नहीं, अखिलेश ने एसटीएफ को स्पेशल ठाकुर फोर्स बताया था। इसक बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लखनऊ (Lucknow) में मंगेश के परिजनों से मुलाकात भी की थी।